Update: 7:35 PM · Sep 18, 2020
कल से दुबई के लिए सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानें भरेंगी: एयर इंडिया एक्सप्रेस
#UPDATE All Air India Express flights from/to Dubai will operate as per original schedule starting tomorrow: Air India Express https://t.co/Iml2xZtwaD
— ANI (@ANI) September 18, 2020
दुबई (Dubai) ने एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की सभी फ्लाइट्स पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दी है। दुबई में 2 अक्टूबर तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं। विमान में सवार एक यात्री में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने पर दुबई प्रशासन ने यह फैसला किया है। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस को दुबई ले जाए गए कोरोना मरीज के साथ विमान मे सवार यात्रियों के ईलाज और क्वारंटीन का खर्च उठाने को कहा गया है। दुबई प्रशासन ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए कंपनी को कोरोना की रोकथाम के लिए एक विस्तृत एक्शन प्लान प्रस्तुत करने को कहा है।
All operation of Air India Express to Dubai Airports suspended for 15 days till Oct 2 after a #COVID19 positive passenger was found onboard a Jaipur-Dubai flight on Sept 4. It was 2nd such instance: SA Kankazar, Air Transport & Int'l Affairs Sector, Dubai Civil Aviation Authority pic.twitter.com/xW6BXsmIo8
— ANI (@ANI) September 18, 2020
आपको बता दें कि 4 सितंबर, 2020 को जयपुर से दुबई के लिए एयर इंडिया की एक फ्लाइट में एक कोरोना पॉजिटिव यात्री ने सफर किया। यात्री पहले से ही कोरोना पॉजिटिव था। इसे दुबई की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने नियमों का उल्लंघन करार दिया है एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी फ्लाइट्स पर 2 अक्टूबर तक के लिए रोक लगा दी। दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले भी Air India Express की फ्लाइट में इस तरह की एक घटना हुई थी। यह दूसरी बार है जब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाही की है।