Zoom वीडियो कॉलिंग सॉफ्टवेयर ने COVID-19 लॉकडाउन के बाद से उपयोगकर्ताओं में तेजी देखी थी, लेकिन अब JioMeet से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जो पहले ही असीमित मुफ्त वीडियो कॉलिंग प्रदान करने के अपने वादे के लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर लगभग 10 लाख डाउनलोड कर चुका है।
वाही Zoom वीडियो कॉलिंग सॉफ्टवेयर पिछले कुछ महीनों में दुनिया भर में पॉपुलर हो चुका है. रिलायंस जियो ने भारत में Zoom को टक्कर देने के लिए JioMeet वीडियो कॉलिंग लॉन्च किया. लेकिन इसका यूजर इंटरफेस, ऐप आइकॉन और फीचर्स Zoom से मिलते जुलते हैं.
Zoom के इंडिया हेड समीर राजे ने कहा है कि जियो मीट जूम से मेल खाता है और ये देख कर वो हैरान हैं.
Zoom रिलायंस जियो के JioMeet ऐप के खिलाफ लीगल ऐक्शन ले सकता है.
समीर राजे ने ये भी कहा है कि इसे लेकर कंपनी के अंदर काफी बातचीत चल रही है. हालांकि उन्होंने ये जियो के खिलाफ मुकदमे के बारे में साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि इसे वो लीगल टीम पर छोड़ रहे हैं वो कैसे इसे आगे लेकर जाते हैं.