72825 निवाई शिक्षक भर्ती की बहुप्रतीक्षित सुनवाई हाईकोर्ट में आज नहीं हो सकी। सूत्रों के मुताबिक अब इस केस की सुनवाई अगले हफ्ते होने की प्रबल संभावना है।
Read also: अखिलेश सरकार में आया 72825 शिक्षक भर्ती का नया विज्ञापन
72825 न्यू एड शिक्षक भर्ती केस के मुख्य याचिकाकर्ता बीएड टेट 2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि केस सूचीबद्ध था लेकिन केसों की अधिकता के चलते केस की सुनवाई लंच के बाद तक होने की संभावना थी। उम्मीद की जा रही थी कि लंच के बाद न्यू एड शिक्षक भर्ती पर आज पहली सुनवाई हो जाएगी पर यह दुर्भाग्य रहा कि लंच के बाद कोर्ट ही नहीं बैठी है जिससे किसी भी केस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। संघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने केस की सुनवाई अगले हफ्ते 16 दिसंबर तक होने की संभावना जताई है।