कोर्ट की लड़ाई में पूरी यूपी के शिक्षकों को एकजुटता के संदेश के साथ अपील
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के शिक्षक उमेश कुमार ने उत्तर प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों से एक मंच पर आकर कोर्ट की लड़ाई में एकजुट होने के लिए अपील करते हुए कहा कि कोर्ट की लड़ाई में सभी शिक्षकों को एक मंच पर एकत्रित होना चाहिए जिससे एनपीएस के लिए लड़ी जा रही लड़ाई के लिए पूरे प्रदेश से अलग-अलग याचिकाएं दाखिल ना हो। NPS के बाध्यकारी आदेश के खिलाफ कोर्ट जाएंगे शिक्षक, स्वैच्छिक NPS को बाध्यकारी बनाने में जुटा विभाग
उमेश ने कहा कि समस्त सम्मानित साथियों को नमस्कार,
जैसा कि आप सभी पूर्व में अवगत हैं ,उसी क्रम में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ताओं से वार्ता लगातार जारी है आज उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ पीठ से पुराने केस की फाइल प्राप्त ना हो पाने के कारण वाद प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
Old Pension Scheme: OPS बनाम NPS: पुरानी पेंशन ने जीता हिमाचल, कांग्रेस ने रखी थी OPS की नींव
परंतु इसने हम सभी के लिए अति महत्वपूर्ण नई दिशा प्रदान की क्योंकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर स्टे प्राप्त करने के बाद उस आदेश को, इस आदेश के द्वारा निष्प्रभावी किया जा सकता था लेकिन अब दिनांक 16/12/ 2022का शासनादेश हम सभी के लिए कोर्ट केस में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह कार्य करेगा ।
अब हम इसमें प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को मुख्य पार्टी बनाएंगे और न्यायालय के समक्ष वाद प्रस्तुत करेंगे पर इसके लिए हम सभी जिलों के साथियों से कहना चाहेंगे कि उत्तर प्रदेश शासन के खिलाफ इस याचिका में सामूहिक रूप से प्रतिभाग करें जिससे हमें अपने उद्देश्य में अवश्य सफलता प्राप्त होगी।अलग-अलग वाद दायर करने से हमें उद्देश्य प्राप्ति में देरी होने की पूर्ण संभावना है ।
अन्य जिलों से जुड़े साथी मुझसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर इस संबंध में आवश्यक डॉक्यूमेंट उपलब्ध करा दें।
कल निश्चित रूप से न्यायालय में वाद प्रस्तुत कर दिया जाएगाऔर इस कार्य को जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर हमें अवश्य ही स्टे प्राप्त होगा।
संगठित रहें सुरक्षित रहें।
एकजुट होने के लिए जॉइन करें व्हाट्सएप ग्रुप…
OPS V NPS 2
https://chat.whatsapp.com/E1B0e2tp4zXBMRrE2460aV