14 अप्रैल 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 19 वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर एक दूसरे के सामने होंगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पिछले 3 मैचों में से दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने तीन मुकाबलों में से केवल एक मुकाबला जीतकर 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर पर नौंवे स्थान पर है।
बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी आई पी एल 2023 सीजन में अब तक शानदार रही है। कोलकाता ने अपना पिछला मुकाबला रिंकू सिंह की 21 गेंदों पर 46 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस से जीता था केकेआर की टीम ने अब तक विपक्षी टीम के 19 विकेट झटके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी में कंसिस्टेंसी नहीं दिखी जिसकी वजह से टीम अभी तक बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के एकमात्र बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने अपने पिछले मुकाबले में एकमात्र अर्धशतक के साथ 74 बनाकर मैच को जिताया था। राहुल के अलावा अब तक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं किया।
गेंदबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने भी अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में विपक्षी टीम के 19 विकेट चटकाए हैं। कोलकाता के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन 6 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में टॉप फाइव पर हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की अगर गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी टीम के छक्के छुड़ा सकता है। अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ इमरान मलिक और यानसैन की बेहतरीन गेंदबाजी है। जबकि फारुकी अतिरिक्त गेंदबाज फायदे साबित हो रहे हैं। सनराइजर्स के लिए गेंदबाजों ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में विपक्षी टीम के 19 विकेट चटकाए हैं। टीम के गेंदबाज मयंक मारकंडे best bowling figure सूची में दूसरे नंबर पर है।
दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर ईडन गार्डन में एक दूसरे के सामने होंगी।
पिच रिपोर्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कोलकाता का ईडन गार्डन का मैदान उसका घरेलू मैदान है। बाउंस और तेज आउटफील्ड के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। होम ग्राउंड होने की वजह से केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।
KOL vs SRH Dream11 Prediction today
विकेटकीपर : आर गुरबेज
बल्लेबाज : नीतीश राना ,वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह,
ऑल राउंडर : शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन (vc), एडम मार्करम(c), यानसेन
गेंदबाज :, वरुण चक्रवर्ती, मयंक मारकंडे,