न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। सुपर-12 के ग्रुप-2 के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ भारत के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है।
टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने थी। सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 के इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को जबरदस्त प्रदर्शन के साथ सही भी साबित किया।
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 28वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य रखा।भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी।
फ़िलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। सुपर-12 में ग्रुप-2 के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी हार दी। भारतीय बल्लेबाजों के एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन का खामियाजा बड़ी हार के साथ उठाना पड़ा।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने सरेंडर करती दिखी और 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 110 रन बनाए।न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट (3/20) और इश सोढ़ी (2/17) ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ी. जवाब में न्यूजीलैंड ने ओपनर डेरिल मिचेल (49 रन, 35 गेंद) के जबरदस्त हमले और कप्तान केन विलियमसन (33 नाबाद, 31 गेंद) की सधी पारियों के दम पर सिर्फ 14.3 ओवरों में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया इसके साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग धूमिल हो गई हैं।