पिछले रविवार को टी 20 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी चैंपियन बनकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गयी।
14 साल बाद मिली वर्ल्ड कप की जीत के जश्न के वीडियोज़ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ICC ने जैसे ही शेयर किए वैसे ही ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम के भीतर हुए सेलिब्रेशन का जो वीडियो शेयर किया उसमें खास यह है कि प्लेयर्स अनूठे तरीके से जीत सेलिब्रेट कर रहे हैं वीडियों में कि मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस अपने जूते में बीयर डालकर पीते हुए नजर आ रहे हैं।
How's your Monday going? 😅#T20WorldCup pic.twitter.com/Fdaf0rxUiV
— ICC (@ICC) November 15, 2021
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस ये जानना चाहते हैं कि कंगारू खिलाड़ी ऐसा जश्न क्यों मना रहे थे और इस जश्न के पीछे की क्या कहानी है साथ ही जूतों में बीयर भरकर खिलाड़ी जो बीयर पीते नजर आए उसके लिए ट्विटर पर लोग पूछ रहे हैं ‘ऐसे कौन सेलिब्रेट करता है भाई?”छी.. छी… ये कैसा सेलिब्रेशन है’।
लोग कह रहे हैं कि सेलिब्रेशन का यह तरीका बड़ा ‘बेहूदा’ है। एक यूजर ने लिखा है कि ‘ये कैसा सेलिब्रेशन है… वे ऐसे जूतों में पी रहे हैं जिन्हें पहनकर 5 घंटे तक खेले हैं।’ ICC के ट्विटर हैंडल को टैग कर बहुतों ने पूछा है कि आखिर ये जूता किस खिलाड़ी का है? नया है या पुराना?
तो आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में ये जश्न क्यों मनाया जाता है।
● दरअसल ऑस्ट्रेलिया में जूते में बीयर पीने की इस परंपरा को शूई (Shoey) कहा जाता है।
●ऑस्ट्रेलिया में किसी भी लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट और स्पोर्टिंग ईवेंट में इस तरह का जश्न आम बात है।
● ऑस्ट्रेलिया में इस जश्न की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मूला वन स्टार डेनियल रिकियार्डो ने की थी।
फ़िलहाल अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया था और पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।