दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 राउंड में रविवार को बड़ा मुकाबला खेला गया। भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेले गए इस चर्चित टी20 मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से विशाल जीत दर्ज की।
ये 29 सालों में पहला मौका है जब पाकिस्तान ने किसी भी प्रारूप के आईसीसी विश्व कप मैच में भारत को हराया है। टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार के बाद हर जगह भारतीय खिलाड़ियों की आलोचनाएं हो रही थीं, जबकि टीम के मेंटोर एमएस धोनी सोशल मीडिया पर छाए थे।
जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी मैदान से बाहर नहीं गए, बल्कि एक कोने में वे भारत के पूर्व कप्तान और इस समय टीम इंडिया के मेंटोर (मार्गदर्शक) की भूमिका निभा रहे महेंद्र सिंह धोनी से बाचतीत करते नजर आए।
Respect 🙌#PakvsIndia#MaukaMauka#T20WorldCup2021#PakistanZindabad
#T20WorldCup #PAKvIND pic.twitter.com/ppU0Cods99
— HS (@iHShaheen) October 24, 2021
माही का ये वीडियो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, आप भी देखिए ये वीडियो।
हाँलाकि पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद भारतीय फैंस की नाराजगी साफ देखने को मिल रही है।भारत की हार के बाद तो ट्विटर पर #पनौती ट्रेंड करने लगा।
We lost the match today because of Panauti Kohli .😡#विराट_कोहली_कप्तानी_छोड़ो pic.twitter.com/5aBu0rpERC
— ऋषि राजपूत 🇮🇳 (@srishirajIND) October 24, 2021
पत्रकार के सवाल पर भड़के कोहली
मैच खत्म होने के बाद जब मीडिया के सवालों के जवाब देने भारतीय कप्तान पहुंचे तो कुछ उखड़े नजर आए। एक पत्रकार ने जब रोहित शर्मा से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने उनको ही उल्टा सवाल कर लिया।
दरअसल टीवी चैनल के पत्रकार ने पूछा
पत्रकार : इशान ने वार्म अप मैच में काफी अच्छा खेल दिखाया था। आपको ऐसा नहीं लगता है कि कुछ चीजों में वह रोहित शर्मा से बेहतर हैं।
इसी सवाल को सुनकर कोहली भड़क गए
ज़बाब : विराट बोले, “यह तो बहुत ही बहादुरी वाला सवाल है। आपको क्या लगता है सर टीम कैसी होनी चाहिए थी? देखिए जो टीम मुझे सबसे अच्छी लगी मैंने उसी के साथ आज का मुकाबला खेला। आपकी क्या राय है, क्या आप रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल मैच से बाहर कर देंगे। आप रोहित शर्मा को बाहर कर देंगे। क्या आपको पता भी है उन्होंने इससे पहले क्या किया है टी20 मुकाबलों में।”
"Will you drop Rohit Sharma from T20Is?" 🤔@imVkohli had no time for this question following #India's loss to #Pakistan#INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/5ExQVc0tcE
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 25, 2021
भारतीय बैटिंग के उखड़े कदम
पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ओपनर- रोहित (0) और राहुल तीसरे (3) ओवर में ही आउट हो गए। एक छक्का लगाने के बाद छठें ओवर तक सूर्यकुमार भी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम को संभाला और अर्धशतक लगाया। उनके अलावा सिर्फ ऋषभ पंत (39) ही कुछ योगदान दे सके।
पाक के शाहीन अफरीदी मैन ऑफ द मैच
भारत की हार की नींव रखने वाले बाएं हाथ के पेसर शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। शाहीन ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट हासिल कर लिया था फिर पारी के तीसरे ओवर में केएल राहुल को भी बोल्ड कर दिया इसके बाद बाबर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी विकेट झटका, जो अर्धशतक बनाकर रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। शाहीन ने अपने 4 ओवरों में 31 रन दिए और 3 सबसे बड़े विकेट हासिल किए।
अब जब एक साथ इतने सारे कमाल दिखे, धमाल मचा, और उन सबके इर्द-गिर्द बाबर आजम रहे, तो ऐसे में मैच के बाद उनके पिता के लिए अपने भावनाओं को काबू में रख पाना मुश्किल हो गया।
भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद स्टेडियम से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो बाबर आजम के पिता का है।इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान के पिता को आज रोते हुए देख सकते हैं।ये आंसू दरअसल खुशी के हैं।ये आंसू गर्व के हैं। एक पिता के अपने बेटे के किए पर फक्र के हैं।
पाक के खिलाफ सचिन का रेकॉर्ड
नवंबर 1989 को सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। इसके बाद का इतिहास, भूगोल, आंकड़े और रिकॉर्ड से हर कोई वाकिफ है। पाकिस्तान के खिलाफ अगर सचिन के रिकॉर्ड की बात करें, तो मास्टर ब्लास्टर ने पड़ोसी देश के खिलाफ 18 टेस्ट में 1057 रन 2 शतक और 7 अर्धशतक जमाए। वहीं वनडे में उन्होंने 69 मैच खेलते हुए 2526 रन ठोके, जिसमें 5 शतक और 16 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले। बाकी सारे रिकॉर्ड्स तो आप वैसे भी जानते ही हैं।
एक दिन पूर्व ही कपिल देव ने दी सीनियर खिलाड़ियों को चेतावनी
पूर्व कप्तान कपिल देव ने इस मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों को अहम नसीहत दी थी उन्होंने कहा, ‘यह सब कुछ दबाव और मजा पर निर्भर करता है। आप खेल का मजा उठा रहे हैं या फिर इसको लेकर दबाव महसूस कर रहे हैं। अगर जो आप हद से ज्यादा दबाव अपने उपर ले लेंगे फिर तो आप कभी भी मनचाहा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। आगे उन्होंने कहा, ‘जो भी खिलाड़ी भारत और पाकिस्तानके बीच खेले गए मुकाबले में अच्छा करता है उसकी अलग पहचान बनती है। अगर एक युवा खिलाड़ी आगे बढ़कर आता है और अच्छा प्रदर्शन कर जाता है तो फिर उसको पूरी दुनिया में अलग पहचान मिल जाती है।वहीं पर अगर कोई सीनियर खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पाते हैं जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचता है।
पाकिस्तान ने ड्रेसिंग रूम में जीत का नहीं मनाया जश्न
इन तमाम खूबियों वाली लैस होकर भी भारत पर मिली इस जीत का जश्न पाकिस्तान ने अपने ड्रेसिंग रूम में नहीं मनाया है।पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम से जो वीडियो सामने आया है, उसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत की हार का जश्न मनाते नहीं बल्कि कुछ और ही करते दिख रहे हैं। ड्रेसिंग रूम में पाक टीम के खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ सब मौजूद दिखे लेकिन वो खुशी, वो जश्न नदारद दिखी जो भारत को हराने के बाद पाकिस्तान की इस टीम के चेहरे पर दिखनी चाहिए थी पहली बार वर्ल्ड कप के स्टेज पर भारत को हराने को लेकर होनी चाहिए थी।
The captain and head coach address the players after Pakistan's historic win over India. #WeHaveWeWill pic.twitter.com/Laww5iTMzX
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 24, 2021