टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने प्री-मैच वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारा ध्यान बाहर के ड्रामे पर नहीं है हम पूरी तरह से मैच पर फोकस कर रहे हैं ।विराट कोहली ने कहा, “एक हार से फैंस क्या सोच रहे हैं या देश मे लोग क्या सोच रहे हैं, हम उसे लेकर परेशान नही हैं इसके साथ ही पाकिस्तान से हार के बाद मोहम्मद शमी की हुई ऑनलाइन ट्रोलिंग के मुद्दे पर विराट कोहली भड़के हुए नज़र आए। कप्तान विराट कोहली ने अपनी चुप्पी आज तोड़ी।
💬 💬 We exactly know how to approach the matches ahead.#TeamIndia captain @imVkohli on how the side will go about their upcoming #T20WorldCup games. #INDvNZ pic.twitter.com/lChCoNorCQ
— BCCI (@BCCI) October 30, 2021
टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कोहली ने खुलकर शमी का सपॉर्ट किया। कोहली ने कहा कि शमी को निशाना बनाना गलत है। खिलाड़ियों को टारगेट नहीं करना चाहिए।कोहली ने धर्म को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें ‘ रीढविहीन लोगों का समूह’ करार दिया। विराट कोहली ने कहा कि हम 200 फीसदी मोहम्मद शमी के साथ हैं, हमारा भाईचारा इससे हिलने वाला नहीं है। कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर हैं जो अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकत करते हैं, आज के वक्त में ये रेगुलर हो गया है।ये इनकी जिंदगी का सबसे निचला स्तर है।
Attacking someone over religion is most pathetic: Virat Kohli on online trolling of Mohammed Shami
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2021
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ‘ट्रोलिंग’ पर पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स ने एक सुर से मोहम्मद शमी का समर्थन किया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पाकिस्तान से 10 विकेट से मिली हार के बाद शमी आलोचकों के निशाने पर थे कुछ यूजर्स ने शमी के धर्म पर निशाना साधते हुए उन्हें गद्दार तक कह डाला हालांकि कोहली ने मैच के बाद कहा था कि पाकिस्तान ने भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन किया।
भारत और न्यूजीलैंड रविवार को सुपर-12 के ग्रुप-2 के मुकाबले में भिड़ेंगे। यह मैच शाम 7:30 बजे से दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोहली ने कहा कि हमें पता है कि हमारी कहाँ गलती हुई और एक मैच से सबकुछ खत्म नहीं हो जाता। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर भी कोहली ने साफ कर दिया है कि वो बिल्कुल फिट हैं।शार्दुल हमारे प्लान में हैं।वह निश्चित रूप से बहुत वैल्यू रखते हैं। वह हर मोर्चे पर फिट बैठते हैं। शार्दुल ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें काफी संभावनाएं हैं और वह टीम के लिए काफी अहमियत रखेंगे लेकिन वह क्या भूमिका निभाएंगे मैं अभी इसका खुलासा नहीं कर सकता।वहीं कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म को लेकर कहा “मैं किसी को बाहर नहीं करना चाहता। एक गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर हम विकेट लेने में नाकाम रहे। यह मैच में होता है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या/ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह