IPL 2023: क्रिकेट इतिहास में हैरतअंगेज कारनामा करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए समूची दुनिया को अपने बल्लेबाजी का लोहा मनवा दिया।
आखिरी ओवर में मिले 29 रन के लक्ष्य को उन्होंने आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के मार कर पूरा कर दिया। IPL कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा के लिए गुजरा हुआ रविवार किसी हैरतअंगेज कारनामे से कम नहीं रहा।
रिंकू सिंह का कारनामा
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए निचले क्रम में बल्ले बाजी करने वाले रिंकू सिंह ने बड़ा कारनामा करते हुए हारा हुआ मैच पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटन के जबड़े से छीन लिया। नतीजा यह रहा रिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन के गेंदबाज यश दयाल के 20 में ओवर की लास्ट 5 गेंदों में शानदार 5 छक्के लगाकर मैच जिता दिया।
रिंकू सिंह का डेब्यू
5 मार्च 2014 को रिंकू ने 16 साल की उम्र में यूपी के लिए लिस्ट A क्रिकेट से अपना डेब्यू किया जहां उन्होंने 87 गेंदों में 83 रन बनाए थे।
31 मार्च 2014 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ अपना T20 डेब्यू करने वाले रिंकू ने 5 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए थे। इसी मैच में जितेश शर्मा और कुलदीप यादव ने भी अपना T20 डेब्यू किया था। जिसके बाद साल 2018 में रिकू ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था।
आईपीएल और क्रिकेट इतिहास जगत में लास्ट की 5 गेंदों पर 5 छक्के मारकर मैच जिता देने वाला कारनामा करने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह की कहानी बड़ी हैरान कर देने वाली है।
रिंकू सिंह कहां रहते हैं?
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू अपने 2 कमरों के छोटे से मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे। मुफलिसी के दिनों में रिंकू ने झाड़ू पोछा मारने का काम तक किया। बतौर बल्लेबाज अपनी पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 80 लाख में खरीदा गया।
बतौर बल्लेबाज किसी भी क्रिकेटर के लिए हालांकि यह कीमत बहुत कम है मगर रिंकू सिंह ने बताया यह कीमत उनके और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी थी क्योंकि इतना रुपया उनके खानदान में कभी किसी ने नहीं देखा।
रिंकू सिंह का परिवार
क्रिकेट इतिहास में हैरतंगेज कारनामा करने वाले रिंकू सिंह बेहद गरीब परिवार से तालुकात रखते हैं। अलीगढ़ स्टेडियम के पास एजेंसी से सटे 2 कमरों के मकान में रिंकू सिंह रहते हैं। अपने पांच भाई बहनों में रिंकू तीसरे नंबर पर हैं। रिंकू के पिता सिलेंडर गैस की डिलीवरी करते हैं। रिंकू का एक बड़ा भाई ऑटोरिक्शा चलाता है तो दूसरा एक कोचिंग सेंटर में काम करता है।
रिंकू सिंह के परिवार पर कर्ज
आईपीएल के इस ऑक्शन से 3 साल पहले रिंकू के परिवार पर लाखों का कर्ज था अंडर-19 खेलते हुए रिंकू ने अपने परिवार को संभाला। दोनों भाइयों के द्वारा परिवार संभाल ले जाने के बाद रिंकू ने कहा कि बहुत स्ट्रगल करने के बाद उन्हें खेलने का मौका मिला।
रिंकू सिंह की पढ़ाई
9वीं फेल रिंकू के पास क्रिकेट खेलने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं था रिंकू ने अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर रखा और सबसे पहले दिल्ली के एक टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज बनने पर एक मोटरसाइकिल बतौर इनाम जीत ली इसके बाद पूरे परिवार रिंकू का भरपूर सहयोग किया। जीती हुई मोटरसाइकिल से रिंकू के पिता अब सिलेंडर की डिलीवरी करने लगे।
रिंकू सिंह को कितने में खरीदा गया
IPL में रिंकू सिंह को 80 लाख में खरीदने के बाद कोलकाता की टीम हर साल उन्हें रिटेन करती रही है और बीते रविवार को रिंकू ने इसे सच साबित करते हुए अपना जलवा बिखेरते हुए हैरतअंगेज मैच जितवा दिया।झाड़ू और पोछा मारने से शुरू हुआ संघर्ष ने रिंकू को बुलंदियों की ऊंचाई पर पहुंचा दिया। मध्यम वर्गीय परिवार के इस लड़के ने अपनी बल्लेबाजी से बड़े बड़े क्रिकेटरों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर दिया।
रिंकू सिंह ने मनवाया लोहा
आई पी एल 2022 की विजेता टीम गुजरात के खिलाफ अंतिम ओवर में 5 छक्के मारकर क्रिकेट प्रेमियों को अपना दीवाना बना दिया। समूची दुनिया उनके इस कारनामे का लोहा मान रही है।
रिंकू सिंह ने मारे 5 गेंदों पर 5 छक्के
कोलकाता नाइट राइडर को मैं जीतने के लिए आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे। गुजरात के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या के ना खेलने की वजह से टीम की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने 20 में ओवर के लिए यश दयाल के हाथ में गेंद थमाई।
यश दयाल की पहली गेंद पर उमेश यादव ने 1 रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दी। यश दयाल के ओवर की दूसरी ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस हुई गेंद पर रिंकू ने इसे वाइड लॉन्गऑफ के बाहर से इस पर छक्का मार दिया। तीसरी लेग स्टंप की ओर लोअर फुल टॉस गेंद पर रिंकू ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर फिर छक्का मारा जिसके बाद मैदान के चारों ओर शोर मच गया हालांकि मंजिल नजदीक थी पर रास्ता बहुत कठिन मगर यश दयाल द्वारा सरप्राइज में चौथी फिर से फुलटास गेंद पर रिंकू ने इस पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मार दिया।
अब कोलकाता को आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन की दरकार थी। यश दयाल की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप से बाहर शॉर्ट पिच डिलिवरी हुई जिस पर रिंकू ने इसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर भेजकर विपक्षी खेमे में तहलका मचा दिया। अब आखिरी गेंद पर केवल और केवल 4 रन की जरूरत थी।आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच हुई और रिंकू ने पूरी ताकत से शॉट मारा… गेंद लॉन्गऑफ बाउंड्री के बाहर … शानदार सिक्सर। रिंकू के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से कोलकाता knight riders ने आखिरी ओवर में मैच 3 विकेट से जीत लिया।