भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप में अपने पहले दो मैचों में हार गई जिसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मुकाबले भी जीत लिए जिसके बाद पाकिस्तान में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गयी।इन्हीं बातों का भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने करारा जवाब दिया है।
ग़ौरतलब है कि टीम इंडिया की जीत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को हजम नहीं हो पा रही है। अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तानी यूजर्स ने शर्मनाक हरकत करते हुए ट्विटर पर हैशटैग #fixed ट्रेंड करवाया था और कुछ यूजर्स ने भारतीय खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। इन आरोपों पर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैंस को करारा जवाब दिया है।
हरभजन सिंह ने बिना किसी लाग लपेट के सीधा पाकिस्तानी फैंस पर निशाना साधते हुए लिखा कि ” मैं कई दिनों से ये सुन रहा हूँ कि ट्विटर पर भारतीय टीम के बारे में लोग कुछ भी लिखे जा रहे हैं।हरभजन सिंह ने अपने यू ट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी फैंस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों को अपने ट्विटर हैंडल बंद कर देने चाहिए जो भारतीय टीम के ऊपर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।
हरभजन सिंह ने एक वीडियो के माध्यम से पाकिस्तानी फैंस को जवाब देते हुए कहा, ‘बड़े दिनो से एक बात ट्रेंड हो रही है सोशल मीडिया पर कि जो भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच हुआ था वो फिक्स था। ये इतनी वाहियात बात है जब मैंने ट्विटर पर देखा इसे तो मुझसे रुका नहीं गया और मैंने सोचा जरूर इस पर कुछ बोलना चाहिए। ये ट्रेंड कहाँ से हुआ? क्यों हुआ? ये हम सब जानते हैं। इसकी शुरुआत पाकिस्तान से हुई है जहाँ पर कुछ लोगों ने ट्विटर पर इस चीज को ट्रेंड करवाना शुरु किया।’
हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैंस को उनके खिलाड़ियों की तरफ झांकने की सलाह देते हुए इस बात की उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।उन्होंने इसी बीच मोहम्मद आमिर को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके और शोएब अख्तर के बीच जो कुछ चलता है उसे चलने दो लेकिन ये आमिर बीच में क्यों कूद जाता है उन्होंने आगे कहा कि सब जानते हैं कि आमिर का इतिहास कैसा रहा है और कौन ये सब फिक्सिंग करता है।
हरभजन सिंह ने कहा, ‘वो बोल रहे हैं अफगानिस्तान जानबूझकर भारत से हारा है। मैं आप लोगों से यही कहना चाहता हूँ देखो पाकिस्तान बहुत अच्छा खेला। आप भारत से जीते बहुत-बहुत बधाई उसकी लेकिन, अब अगर आप बदतमीजी करोगे इस तरह की वो गलत है। आप पाक साफ गेम जीतते हो लेकिन अगर भारत जीत जाए तो आपको शक है। आपको अपने खिलाड़ियों को देखना चाहिए कि वो क्या कर रहे हैं।’
हरभजन सिंह ने आगे कहा, ‘मोहम्मद आमिर का तो आपको पता ही होगा कि उसने क्या किया था उसके अलावा और भी पाकिस्तान के खिलाड़ी थे। आपकी टीम क्या- क्या कारनामे कर रही है उसको देखो। ट्विटर पर ये सब चीजें ट्रेंड कराना कि ICC जानकर चाह रही है भारत आगे जाए ये गलत है निकम्मी सोच है तुम्हारी। पहली बार जो जीत हासिल हुई है आपको इतने सालों बाद वो पच नहीं रही है। आप इस जीत के मजे लो खुश रहो लेकिन मैं उम्मीद करता हूँ कि भारत आपको फाइनल में मिलेगा और अगर मिला ना तो मजा आएगा।
हरभजन बोले- ‘मैं ऐसा नहीं कहता हूँ कि आप भारत के बारे में बात मत करिए लेकिन बात करने का एक लहजा होता है। हरभजन सिंह ने राशिद खान की तारीफ करते हुए भी पाकिस्तानी फैंस को जमकर लताड़ लगाने का काम किया है उन्होंने कहा आपने राशिद खान को कह दिया वो बिका हुआ था अरे राशिद खान चैंपियन गेंदबाज है और हमारे खिलाड़ी चैंपियन प्लेयर हैं। ऐसे निकम्मे काम करके कोई और टीम खेलती है और आपको पता है वो टीम कौन सी है। अगर इंडिया जीतता है तो उसे पचाना सीखो फालतू की नौटंकी मत करो।