LSG vs RCB: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और LSG के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का पिछली 1 मई को खेले गए RCB और LSG के बीच मैच के बाद तू तू मैं मैं की बहस का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुआ। इस विवाद में यूपी पुलिस ने अपनी धमाकेदार एंट्री मारी है। यूपी पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट को लोगों ने खूब सराहा।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 1 मई को लखनऊ स्टेडियम में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई झड़प की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं। फिर एक दूसरा ट्वीट करते हुए यूपी पुलिस ने लिखा: बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने से नहीं।
इसके बाद यूपी पुलिस द्वारा लेटेस्ट ट्वीट करते हुए कहा गया कि दूरी ना रहे पूरी तो ‘फाइन’ लग सकता है। पिच हो या रोड उचित दूरी का खुली बाहों से पालन करें।
दूरी ना रहे पूरी तो ‘फाइन’ लग सकता है
पिच हो या रोड उचित दूरी का खुली बाहों से पालन करें. #DistanceMatters#IPL2023#Cricket pic.twitter.com/ATlc4KQiFN
— UP POLICE (@Uppolice) May 3, 2023
इसके अलावा मशहूर टीवी पत्रकार रजत शर्मा का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो गौतम गंभीर के विषय में कहते हुए दिख रहे हैं। रजत शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स के द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है देखें वीडियो
कोहली के फैन सुमित नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि रजत शर्मा ने कहा, “गौतम गंभीर बहुत अहंकारी हैं और उन्हें विराट कोहली की सफलता से जलन होती है। उन्हें यह बात कभी नहीं पचती कि विराट कोहली उनसे कहीं बेहतर हैं।” यहां तक कि रजत शर्मा भी गौतम गंभीर के मालिक थे देखे वीडियो
https://twitter.com/here4kohli/status/1653637709221740546?t=aK4Wi5B73if6JLsHh6Zh5w&s=19