केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव राजेश भूषण ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारियां दीं। राजेश भूषण ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने का रिकवरी रेट बढ़ रहा है। अप्रैल में यह दर 7.58 फीसदी थी जो अब तक 64.4 फीसदी हो गई है।
The recovery rate has shown positive trends. It was 7.85% in April and today it is 64.4%: Rajesh Bhushan, Secretary, Ministry of Health. #COVID19 pic.twitter.com/xUC4I0OeJM
— ANI (@ANI) July 30, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के 16 राज्य ऐसे हैं जहां का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। इन राज्यों में दिल्ली का रिकवरी रेट 88 फीसदी, लद्दाख का 80 फीसदी, हरियाणा का 78 फीसदी, असम का 76 फीसदी, तेलंगाना का 74 फीसदी, तमिलनाडु और गुजरात का 73 फीसदी, राजस्थान का 70 फीसदी, मध्यप्रदेश का 69 फीसदी और गोवा का रिकवरी रेट 68 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव ने देश में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौत की दर आज 2.21 फीसदी है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामले में भारत दुनियाभर के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है। देश के 24 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय दर से भी कम है।