उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने बेहद मार्मिक अपील की। यह मार्मिक अपील बीएसए द्वारा लिखित रूप से की गई।
बीएसए द्वारा अपील करते हुए कहा गया की श्री अशोक कुमार पुत्र खुशीराम नि०ग्राम रज्जवनगर, म०शहबाजनगर, जिला शाहजहाँपुर द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उनकी पत्नी श्रीमती प्रीती वर्मा, सहायक अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय बडावन, वि०खण्ड भावलखेडा में कार्यरत हैं।
उसकी पत्नी का लगभग 02 माह से कैंसर का इलाज एस०जी०पी०जी०आई० लखनऊ में चल रहा है। जिसमें उसका काफी रूपया इलाज में खर्च हो चुका है। किन्तु उसकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अब वह इलाज कराने में सक्षम नहीं है।
एस०जी०पी०जी०आई० लखनऊ के चिकित्सकों द्वारा 08 लाख रूपये खर्च बताया गया है। उसकी पत्नी संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के सी0सी0एम02 के आई०सी०यू० वार्ड में दिनांक 10-03-2023 से भर्ती है, जिसका सी०आर०नं० 2023122922 है।
अतः जनपद के समस्त शिक्षकों से अपील की जाती है कि श्रीमती प्रीती वर्मा, सहायक अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय बडावन, वि०खण्ड भावलखेड़ा को इलाज हेतु यथासंभव वित्तीय सहायता प्रदान करने का कष्ट करें। संबंधित का खाता का विवरण निम्नवत है-
नाम: प्रीती वर्मा
बैंक का नाम : भारतीय स्टेट बैंक, टाउन हॉल शाहजहाँपुर।
खाता संख्या: 30792068984
आई0एफ0एस0 कोड : SBIN0003085
उत्तर प्रदेश