लखनऊ के ईको गार्डन में बीएड टेट 2011 के अभ्यर्थियों के आंदोलन का आज तीसरा और अंतिम दिन था। सभी अभ्यर्थी 2012 के न्यूएड में कोर्ट की लिबर्टी मिलने के कारण यूपी सरकार से विगत 10 वर्षों से नियुक्ति की मांग कर रहे थे। सोमवार को डिप्टी CM से मिलने के आश्वासन के बाद अचयनितों ने शांतिपूर्वक धरने का स्थगन कर दिया और शाम 5 बजे के बाद सभी अपने अपने जनपदों में लौटने लगे।
बीएड टेट 2011 अचनयनित बेरोजगार एसोशिएशन के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में यह तीनदिवसीय शांतिपूर्ण धरने का आयोजन किया गया जिसका विशेष उद्देश्य प्रदेश सरकार के समक्ष अचयनितों की ताकत का शक्ति प्रदर्शन करने का था।
शांतिपूर्ण धरने द्वारा अचयनितों का यह शक्ति प्रदर्शन सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों का डिप्टी CM दिनेश शर्मा के साथ मीटिंग पर निर्भर है क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार यह अनुमान है कि कमेटी रिपोर्ट सार्वजनिक न होने या फिर बीएड टेट 2011 के हित में सरकार द्वारा कोई सार्थक या सकारात्मक कदम न उठाने के बाद यह आंदोलन एक बार फ़िर हो सकता है क्योंकि 10 वर्षो की पीड़ा झेल रहे अचनयनित बेरोजगार अब की बार उग्र आंदोलन कर सरकार के ख़िलाफ़ आरपार की लड़ाई छेड़ देंगे।
आपको बता दें कि अचयनितों ने तीनदिवसीय शांतिपूर्ण धरना की पहल करने के बाद बीएड टेट 2011 की गेंद सरकार के पाले में डाल दी है अब सरकार को ओवरएज हो चुके अचयनितों के बारे में फ़ैसला लेना है।बीएड टेट के अचयनितों में पिछले तीनदिवसीय धरने में अपने तेवर दिखा दिए हैं और प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र नारेबाजी करके मुख्यमंत्री को चेता दिया है कि नियुक्ति से कम कुछ भी नहीं चाहिए।
धरने में उपस्थित अचयनितों ने CM योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि सरकार अगर नियुक्ति देती है तो 2022 के चुनाव में बीएड टेट बेरोजगार आपको जिता देने के लिए अपनी जान लड़ा देंगे वरना जिस तरह 300 के पार पहुँचाया है 100 सीटों तक ही समेट देंगे।
इस दौरान धरने में उपस्थित बीएड टेट 2011 के अचयनितों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर को साझा कर विरोध प्रदर्शित किया।
आइये देखे धरने के दौरान अचयनितों द्वारा साझा की गई तस्वीर