सोशल मीडिया पर एक बच्चे की मज़ेदार ऑडियो वायरल हो रही है जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे।हाँलाकि ऑडियो वायरल की पुष्टि NPR नहीं करता कि ये ऑडियो कितनी सीरियस है या कितनी फेक फिर भी आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है।
दरअसल एक बच्चे ने अपने घर की बिजली काटने के लिए बिजली अधिकारी को फोन किया और 20 हज़ार रुपये देने की पेशकश भी की,बिजली अधिकारी ने भी बच्चे की बाद को समझते हुए मज़ेदार ढंग से बात की और बिजली काटने का आश्वासन भी दिया।
इस देश दुनिया में बहुत सी ऐसी जगह हैं जहाँ जाकर घूमकर मन मष्तिष्क के साथ दिल को बहुत सुकून मिलता है।साथ ही कभी कभी ऐसा भी होता है कि अगर मन न ठीक हो, कोई परेशानी टीस कर रही हो तो फिर अच्छी जगह,अच्छा खाना,अच्छा पहनना सब बेकार हो जाता है।
फ़िलहाल हम बात कर रहे हैं एक ऐसे समय की जहाँ कोई टेंशन नहीं होती बिना किसी ज़िम्मेदारी के आराम से ज़िंदगी गुजर बसर रही होती है जी हाँ वो समय है बचपन…
बचपन की हम बात इसलिए कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर एक बच्चे की ऑडियो वायरल हो रही है जिसमें वह बड़ी मासूमियत से एक बिजली विभाग के अधिकारी से बात करते हुए अपने घर की लाइट काटने के लिए कहता है वो भी केवल इसलिए कि उसकी ट्यूशन की मैडम उसे घर में दिया हुआ कार्य सुनना चाहती थी…
क्या बात हुई बच्चे और अधिकारी के बीच सुनिए ये मज़ेदार ऑडियो