थाना सुनगढ़ी @pilibhitpolice द्वारा निष्क्रिय प्रयास कर मात्र 01 घंटे में लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।
थाना सुनगढ़ी पुलिस और शानदार कार्यशैली के चलते पीलीभीत में बताए गए बच्चे को 1 घंटे के भीतर ढूंढ लिया गया। इस पूरी घटना की रूपरेखा तैयार करने तक पहुंचने तक पीलीभीत पुलिस की कार्य योजना शानदार रही है। पीलीभीत पुलिस योजना के साथ बच्चे का पता लगाने के बाद बताया गया कि आज दिनांक 04.12.2022 को श्री शीतल शर्मा पत्नी विनय कुमार अर्पित कुमार जो निवासिनी मोहल्ला तुलाराम थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत ने उपस्थित होने की सूचना दी थी कि करीब 08 वर्ष पुत्र कि शिव बचपन पीलीभीत में पढ़ता है करीब 03.00 बजे दोपहर अपने घर के बाहर साइकिल चला रहा था तभी से वह लापता हो गया है और उसका कोई निशान नहीं लग रहा है।
थाना सनगढ़ी पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए आरोपित बच्चे को टीम बना रही है, मात्र 01 घण्टे के भीतर पुलिस द्वारा मासूम कुमार ऊपर जाकर उसकी माता शीतल शर्मा पत्नी विनय कुमार निवासिनी मोहल्ला तुलाराम थाना सुनगढ़ी जनपद संकेतभीत के सपुर्द किए। बच्चे की मां द्वारा पुलिस के कार्यशैली के मजदूर खुशी जताते हुए सीधे जाहिर की।
थाना सुनगढ़ी @pilibhitpolice द्वारा अथक प्रयास कर मात्र 01 घंटे में गुमशुदा बच्चे को सकुशल किया बरामद। #UPPolice#GoodWorkUPP pic.twitter.com/VSav6YE92k
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) December 4, 2022