छह साल से फरार गैंगस्टर फिरोज खान को मुंबई से ला रही यूपी पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में आरोपी की मौत हो गई. यह दुर्घटना मध्य प्रदेश के गुना जिले में NH 26 राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को हुई जब लखनऊ पुलिस मुंबई से अपराधी फिरोज अली उर्फ शम्मी को दबोच कर वापस लौट रही थी। कार एक सुलभ मिश्रा द्वारा चलाई जा रही थी।
तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए
घटना में आरोपी के एक परिजन सहित तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. सड़क पर अचानक गाय के आ जाने से हादसा हुआ. गैंगस्टर फिरोज खान पर 2014 में यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.
पुलिस आरोपी की तलाश में निजी वाहन से मुंबई गयी थी
एक अधिकारी ने कहा कि सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद पांडे और कांस्टेबल संजीव सिंह, लखनऊ के ठाकुरगंज पुलिस स्टेशन में आरोपी की तलाश में एक निजी वाहन से मुंबई गए थे। पुलिस ने फिरोज अली को शनिवार को मुंबई के नाला सोपारा में एक झुग्गी से बाहर निकाला। वे उसे गिरफ्तार करने के तुरंत बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए थे।
24 घंटे पहले IPS ने बता दिया था कि कैसे होगा विकास दुबे का एनकाउंटर
विकास दुबे को उज्जैन से लाते वक्त पलटी थी पुलिस की गाड़ी
बता दें कि कानपुर के बिकरु गांव में 2 जुलाई की रात 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार गैंगस्टर विकास दुबे को भी उज्जैन से यूपी वापस लाते वक्त पुलिस की गाड़ी पलट गई थी. तब यूपी पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि कानपुर से 17 किलोमीटर पहले सड़क पर अचानक मवेशियों का झुंड आ गया था.