देशभर में अक्टूबर के महीने में मौसम बिगड़ रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक के राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही मची है। केरल में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान में भी अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं पूर्वी यूपी के जिलों में भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है लेकिन इसका असर पश्चिमी यूपी से थोड़ा कम है। कल मंगलवार को पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई गयी है। अत्यधिक बारिश होने से जगह-जगह जलभराव और बिजली गुल होने से लोग परेशान हो गए। सैकड़ों बीघे धान और बाजरे की फसल पानी में डूब गई, इससे किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा है।
इसके अतिरिक्त :
● भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मेरठ में सोमवार को कक्षा एक से बारह तक के स्कूल रहेंगे बंद
● शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर में रुक रुक कर बारिश हो रही है।
● अमरोहा ,मूसलाधार बारिश से तीन मकान गिरे।
● बिजनौर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो।
●पिछले 24 घण्टे में सबसे ज्यादा बारिश बहराइच में 33.4 मिमी दर्ज की गयी है।
● बस्ती में 31 मिमी0 मुजफ्फरनगर में 29.2 मिमी जबकि बरेली में 24.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, मिर्जापुर, प्रयागराज, बलिया और देवरिया में शाम तक बारिश की संभावना बनी हुई है। इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा के तेज झोंके भी चल सकते हैं।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है जिसका असर मंगलवार तक प्रदेश में देखने को मिलेगा। उम्मीद की जा सकती है कि बुधवार से प्रदेश में मौसम खुल जाये।
फसलों को बारिश से भारी नुकसान
बेमौसम हुई बारिश व तेज आंधी से खेतों में कटी पड़ी धान की फसल को नुकसान पहुँचा। फसल भीगने से किसानों की समस्या बढ़ गई। धान कटाई प्रभावित होने से सरसों व आलू की बुआई भी प्रभावित होगी। मौसम विभाग द्वारा जारी तीन दिन के अलर्ट से ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वे पकी फसल घर तक लाने को लेकर परेशान हैं। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि इस विक्षोभ का असर अगले दो-तीन दिन तक रहेगा। बादलों की आवाजाही लगी रहेगी । सोमवार को भी बारिश हो सकती है।