माफिया अतीक अहमद मामले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में कहा कि जो भी न्यायालय निर्णय देगा उसका हम अनुपालन करेंगे।
जो भी न्यायालय निर्णय देगा उसका हम अनुपालन करेंगे: माफिया अतीक अहमद मामले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ pic.twitter.com/8PpoNqkP1h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023
माफिया से नेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी अपहरण के मामले में प्रयागराज लाया जाएगा, जिसमें अतीक भी आरोपी है।
प्रयागराज पुलिस की एक टीम गुजरात के साबरमती जेल से माफिया से नेता बने अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई।
उत्तर प्रदेश कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अपहरण के एक मामले में फैसला 28 मार्च को सुनाया जाएगा। अतीक अहमद और अशरफ सहित मामले के सभी आरोपियों को उसी दिन अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है।
गुजरात: प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल से माफिया से नेता बने अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई।
उत्तर प्रदेश कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अपहरण के एक मामले में फैसला 28 मार्च को सुनाया जाएगा। अतीक अहमद और अशरफ सहित मामले के सभी आरोपियों को उसी दिन अदालत में पेश… pic.twitter.com/VPWEygypxm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023
इससे पहले आपको बता दें कि प्रयागराज पुलिस की एक टीम गुजरात के साबरमती जेल पहुंची जहां माफिया से नेता बने अतीक अहमद बंद है।
बताया गया कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उसके सेल में CCTV कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे।
अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जेल में स्थानांतरित करने पर DG (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से उसके 24 घंटे निगरानी करेगा। प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए DIG जेल मुख्यालय को वहां भेजा जा रहा है।
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि एक पुराने अपहरण के मुकदमे में न्यायालय द्वारा फैसले की तारीख 28 मार्च तय की गई है। कोर्ट के आदेश पर अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाना है। इस मामले से संबंधित अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को न्यायालय में तय तारीख पर पेश करने के लिए पुलिस की एक टीम को साबरमती जेल भेजा गया है।
गुजरात: प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंची जहां माफिया से नेता बने अतीक अहमद बंद है। https://t.co/6h7PWskQMN pic.twitter.com/fOmxVRJfUH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023
माफिया से नेता बने अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश ले जा रही प्रयागराज पुलिस की टीम ईंधन भरवाने के लिए राजस्थान के उदयपुर में कुछ देर रुकी।
राजस्थान: माफिया से नेता बने अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश ले जा रही प्रयागराज पुलिस की टीम ईंधन भरवाने के लिए उदयपुर में कुछ देर रुकी। pic.twitter.com/QXZtY51hY1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023