आपने भारतीय रेल का आनंद खूब उठाया होगा। भारतीय रेल के द्वारा लंबे लंबे सफर भी किए होंगे पर क्या आप जानते हैं की रेलवे ऐसी भी सुविधा देता है जहां आप के हजारों रुपए बच सकते हैं। जी हां; हम बात कर रहे हैं रेलवे के होटल्स की।
आज हम आपको रेलवे की ऐसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपका हजारों का फायदा होगा। अत्यधिक कोहरे की वजह के चलते अधिकांशतया कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं जिसका इंतजार करते-करते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अगर आप भी आने वाले दिनों में रेलवे की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है की रेलवे यात्रियों के रहने के लिए ₹40 में रूम उपलब्ध करा देता है लेकिन इसके लिए आपके पास PNR नंबर होना चाहिए।
गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं और हजारों की संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सभी यात्री रेलवे स्टेशन पर इधर-उधर कुर्सी पर बैठ कर अपना समय व्यतीत करते हैं। जहां उन्हें रेलवे स्टेशन का शोर-शराबा और ठंडी हवा का सामना करना पड़ता है। कुछ यात्री तो इन चीजों से बचने के लिए रेलवे के पास महंगे होटल भी बुक कर लेते हैं जिससे उनका अतिरिक्त पैसा खर्च होता है।
बता दें कि घंटों ट्रेन लेट होने के चलते यात्रीगण ऐसी स्थिति में रेलवे के रिटायरिंग रूम का फायदा उठा सकते हैं। यहां यात्री अगले 48 घंटे तक स्टे कर सकते हैं इसके लिए आपको बहुत ही कम चार्ज देना होता है। रिटायरिंग रूम में रहने के लिए आपसे 20 रुपये से 40 रुपये ही चार्ज वसूला जाएगा।
कैसे बुक करें रिटायरिंग रूम
अब आप सोच रहे होंगे कि रिटायरिंग रूम को कैसे बुक किया जाए तो यहां हम आपको बताते हैं इसकी पूरी प्रोसेस। रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आपको पीएनआर नंबर की आवश्यकता होगी क्योंकि रिटायरिंग रूम की बुकिंग PNR नंबर से ही होती है। अधिकतर बड़े स्टेशनों पर आपको AC और नॉन एसी (AC/ Non AC) रूम मिल जाएंगे। इसकी बुकिंग आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
पी एन आर नंबर के द्वारा रूम बुक करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर https://www.rr.irctctourism.com/#/home विजिट करना होगा। साथ ही आपको यह भी जानना जरूरी है कि ये सुविधा उन्हीं यात्रियों को दी जाती है, जिनका टिकट कंफर्म (Confirm Ticket) या आरएसी (RAC) हो।
गौरतलब करने वाली बात यहां एक और भी है कि अगर आपका टिकट जनरल का है और अगर आप 500 किमी से ज्यादा की यात्रा करने वाले हैं दूरी के हिसाब से जनरल टिकट पर भी इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है। केवल एक PNR नंबर से एक ही कमरा रजिस्टर कराया जा सकता है। यहां बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार होती है।
रूम की ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद आपसे सरकारी दस्तावेज प्रूफ के लिए मांगे जाएंगे जो आपको दिखाने अनिवार्य होंगे । इन दस्तावेजों में नाम और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज ही मान्य होंगे। यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम की व्यवस्था की सुविधा देश के बड़े रेलवे स्टेशनों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसी जगहों पर मिलती है।