सुल्तानपुर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पार्टी की एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने से पहले कीचड़ में फिसल कर गिर गई। सुरक्षा गार्डों ने उन्हें उठाया राहत की बात यह रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
यूपी के सुल्तानपुर की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का कीचड़ में फिसलकर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मेनका गांधी सुल्तानपुर के घासीगंज वार्ड में कैंपेन के लिए जा रही थीं तभी बारिश के बाद रास्ते में हुई कीचड़ में फिसलकर गिर गई।
सांसद मेनका गांधी का कीचड़ में फिसल कर गिर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांसद मेनका गांधी अपने पैरों को संभाल कर चलते हुए आगे बढ़ रहे थी कि अचानक पैर फिसल जाने से बह कीचड़ में ही गिर गई।
मेनका गांधी के साथ चल रहे सुरक्षा गार्डों ने उन्हें फिसलते हुए से बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मिलने गांधी के किचन में बदलने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूजर्स ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करते हुआ मजे लेने लगे।
बता दें कि सुल्तानपुर में सोमवार को झमाझम बारिश होने के बाद सड़कों पर जलभराव के साथ ही कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई थी। यूपी निकाय चुनाव की कैंपेनिंग के चलते मेनका गांधी घासीगंज वार्ड-15 में भाजपा की नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के लिए जा रही थी जब यह घटना घटी। इसके बाद भी सांसद मेनका गांधी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पहले से उनका इंतजार कर रहे लोगों को संबोधित किया।
प्रिया सिंह नाम की यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी अपने ही लोकसभा क्षेत्र में कीचड़ में फिसल कर गिर गई। विडियो वायरल हो रहा है. उम्मीद है कि मेनका गांधी सबक़ लेते हुए सड़क बनवा देंगी।
बाकी पूरा यूपी तो गड्डा मुक्त हो ही गया है।
बीजेपी सांसद मेनका गांधी अपने ही लोकसभा क्षेत्र में कीचड़ में फिसल कर गिर गई. विडियो वायरल हो रहा है. उम्मीद है कि मेनका गांधी सबक़ लेते हुए सड़क बनवा देंगी.
बाकी पूरा यूपी तो गड्डा मुक्त हो ही गया है. pic.twitter.com/XUbQ9svMmM
— Priya singh (@priyarajputlive) May 1, 2023
समाजवादी पार्टी के सदस्य संतोष कुमार यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा के विकास का घड़ा अब भरकर छलकने लगा हैं !
सुल्तानपुर में कीचड़ में फिसलकर गिरीं BJP सांसद मेनका गांधी, बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगाई फटकार की ।सुलतानपुर में 01 मई को दिनभर झमाझम बारिश हुई। देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद मेनका गांधी घासीगंज वार्ड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं थीं। इसी दौरान वो कीचड़ में फिसलकर गिर गईं।
निशांत सिंह ने लिखा कि ये हमारी सांसद हैं, मेनका गांधी। ख़ुद के बनवाए “कीचड़ वाली सड़क” में फिसल कर गिर गईं।
नबल कांत सिन्हा ने लिखा कि विकास चाहे जितना हो गया हो लेकिन बरसात में संभल कर चलना चाहिए। सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी सड़क पर रपट गईं। वे रात में अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची थीं। बारिश से फिसलन थी और सड़क भी कच्ची थी।
ममता त्रिपाठी ने लिखा कि लगता है सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी @SrBachchan की फ़िल्म देखकर निकली थीं क्या “आज रपट जाएँ…हमें जो उठइयो तो ख़ुद भी रपट जइयो”
बेमौसम बरसात, रात का वक़्त और सुल्तानपुर की बेहतरीन सड़क…वैसे बदलने वाला कुछ भी नहीं है ना सड़क, ना विभाग जिसने 9k करोड़ ₹ सरेंडर कर दिए