देश से इस वक्त एक महिला की हत्या के मामले की खबर सामने आ रही है मीडिया सूत्रों से मिली खबर के अनुसार किराए पर रह रही अविवाहित महिला का मकान मालिक ने 15 साल तक दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद शरीर को मशीन द्वारा कई टुकड़ों में बांट दिया। मामला हैदराबाद का है।
सीएच रूपेश, DCP दक्षिण पूर्व क्षेत्र ने हैदराबाद में बताया कि सूचना मिलने के बाद हम मुसी नदी के किनारे पर गए जहां हमें एक महिला का कटा हुआ सिर मिला है।
तकरीबन 1 सप्ताह की जांच पड़ताल के बाद एक व्यक्ति पर संदेह हुआ जिसके आधार पर उस आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम चंद्रमोहन है जिसके यहां 55 वर्षीय महिला येर्रम अनुराधा रेड्डी नाम की महिला किराए पर रहा करती थी इन दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कोई अनबन थी।
पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल के बाद इस मर्डर का बेहद डरावना खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी चंद्रमोहन ने बताया कि येर्रम अनुराधा रेड्डी अविवाहित थी जिससे तकरीबन 15 साल तक उसके अवैध संबंध थे।
मकान मालिक के तौर पर मृतका से उसने सन 2018 में तकरीबन ₹7 लाख रुपए लिए थे जो उसने वापस नहीं किए जिसको लेकर उन दोनों के बीच कई वर्षों तक विवाद रहा। रितिका अनुराधा के बार-बार रुपए मांगे जाने के बावजूद मकान मालिक चंद्रमोहन ने उसको पैसे वापस नहीं लौटाए
उधार लिए गए रुपयों को वापस ना करने की मंशा को लेकर चंद्र मोहन ने एक पूर्व योजना के अनुसार 12 मई को दोपहर में मृतका अनुराधा से झगड़ा किया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद चंद्रमोहन ने बड़ी निर्दयता के सात मशीन से मृतका के शरीर के कई टुकड़े कर दिए।
https://twitter.com/AHindinews/status/1661390302010064902?t=Nt_K0M44DQapSENeZHz8sA&s=09
नाबालिग लड़की के साथ 5 नाबालिग लड़कों ने किया दुष्कर्म
नाबालिग लड़की के साथ पढ़ने वाले 5 नाबालिग लड़कों के द्वारा दुष्कर्म के मामले पर रामगोपाल ने DSP (पीआरओ) ने चंडीगढ़ में कहा कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में चंडीगढ़ पुलिस को जो सूचना मिली थी उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की गई है। मामले में जो नाबालिग शामिल थे उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।