प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आम बजट 2022 के अगले ही दिन केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगत दी। सरकार ने बहुप्रतीक्षित महंगाई भत्ता में वृद्धि का केंद्र सरकार ने भी ऐलान कर दिया है।
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 14 फीसदी बढ़ा दिया है। इससे उनकी सैलरी में जबर्दस्त इजाफा होने जा रहा है। केंद्र का यह फैसला केंद्र सरकार के कर्मचारियों की उम्मीद से बहुत ज्यादा है।
महंगाई भत्ता में सरकार ने बंपर वृद्धि तो कर दी है लेकिन डीए एरियर (Dearness allowance – DA) पर भी बड़ा अपडेट दे दिया है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 18 महीने के डीए बकाया भुगतान पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मांग है कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक कोरोना की वजह से जो उनका डीए रोका गया था, उसके एरियर का भुगतान किया जाये। लेकिन सरकार ने एक तरह से ऐसा करने से इंकार कर दिया है।
फिलहाल सरकार की 14 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढाने की घोषणा से केंद्रीय कर्मचारी बेहद खुश हैं। डीए में जो बढ़ोतरी की गयी है उसका लाभ सिर्फ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSEs) के कर्मचारियों को ही मिलेगा।