Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है, कोरोना वायरस से संक्रमित होनें के बाद चेतन चौहान लखनऊ की पीजीआई अस्पताल में भर्ती हुए थे, यहाँ तबियत ज्यादा बिगड़नें के बाद गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ उनकी आज मौत हो गई। इससे पहले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी का भी कोरोना से निधन हो चुका है।
Former Indian cricketer and UP Minister Chetan Chauhan passes away at a hospital in Gurugram.
He had tested positive for #COVID19. (File pic) pic.twitter.com/9viVVURezX
— ANI (@ANI) August 16, 2020
उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान कोरोना से संक्रमित होनें के साथ-साथ उनकी किडनी भी फेल हो गई थी, पिछले दो दिनों से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था और आज चेतन चौहान हमारे बीच नहीं रहे। चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने यूपी में सार्वजनिक सेवा और बीजेपी को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। उनके निधन से दुखी। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना: पीएम नरेंद्र मोदी
Chetan Chauhan Ji distinguished himself as a wonderful cricketer & later as a diligent political leader. He made effective contributions to public service & strengthening BJP in UP. Anguished by his passing away. Condolences to his family & supporters: PM Narendra Modi (File pic) pic.twitter.com/mWGUgjndnA
— ANI (@ANI) August 16, 2020
अखिलेश यादव ने भी दी श्रद्धांजलि
कोरोना से पीड़ित यूपी के वर्तमान मंत्री एवं क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि
कोरोना से पीड़ित यूपी के वर्तमान मंत्री एवं क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि!#ChetanChauhan pic.twitter.com/JY4CLxnrQB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 16, 2020