पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, एक निडर पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है? उस राज्य के लोग पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से डरते हैं। एक ही घटना में कई पुलिसकर्मी मारे गए, मीडिया को नहीं बख्शा जा रहा है.: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
What is happening in Uttar Pradesh? People in that state are afraid of lodging complaints with the police. Several policemen were killed in a single incident: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee https://t.co/r9dqf4GWyH
— ANI (@ANI) July 21, 2020
वही कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि क्या भाजपा शासित प्रदेशों में पत्रकार होना अपराध हो गया है? क्या पत्रकार अब गैंगस्टर की परिभाषा में आते हैं? क्या पत्रकारों के बुलाने से पुलिस नही आएगी? क्या नामजद गुंडो द्वारा पत्रकारों की हत्या कर दी जाएगी?
हमारी यह मांग है कि अगर आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के नागरिकों की रक्षा करने में असक्षम हैं, जो कि साफ-साफ साबित हो रहा है तो उन्हें अपनी गद्दी पर बैठ रहने का कोई अधिकार नही हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को खुद-ब-खुद इस्तीफ़ा दे देना चाहिए : श्री @rssurjewala
— Congress (@INCIndia) July 22, 2020
1. अभी हाल ही में, यू.पी के जंगलराज में, गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में, पत्रकार श्री विक्रम जोशी को गोली मारकर बुरी तरह से घायल किया गया, जिनकी आज मृत्यु हो जाने पर दुःखी परिवार के प्रति बी.एस.पी की गहरी संवेदनायें। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 22, 2020