बिहार चुनाव से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के न्यायिक हिरासत से बाहर आने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं। उनकी अनुपस्थिति पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।
Jharkhand HC defers till October 9 hearing of RJD supremo Lalu Prasad Yadav's bail petition in connection with case related to Rs 950-crore fodder scam as he has not yet completed half of his jail term
— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2020
बता दे की, उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई को झारखंड हाईकोर्ट ने 9 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस मामले में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा चौथे मामले में अभी उन्हें जमानत याचिका फाइल करना है।