31277 के नव नियुक्त शिक्षकों के स्कूल आवंटन के लिए संशोधित नवीन कार्यक्रम के अनुसार समस्त दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों को विद्यालयों के विकल्प दिये जाने हेतु कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पड़ेगा । अनुपस्थिति की दशा में विद्यालय आवंटित नहीं किया जायेगा । समस्त अभ्यर्थियों को कोविड -19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये यथासम्भव विद्यालय आवंटन स्थल पर अकेले आने होगा एवं मास्क / सेनेटाईजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुये काउन्सलिंग में प्रतिभाग करना होगा ।
स्कूल आवंटन में होने वाली कॉउंसलिंग का शेड्यूल
दिनांक 28-10-2020:
प्रातः 10.15 बजे से 11.00 : दिव्यांग महिला अभ्यर्थी
प्रात : 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक : दिव्यांग पुरूष अभ्यर्थी
दोपहर 1.00 बजे से समाप्ति तक :
अन्य महिलायें मुख्य सूची कमांक 83 तक
दिनाँक 29-10-2020 : प्रातः 10.15 बजे से समाप्ति तक : अन्य महिलायें मुख्य सूची कमांक 86 से 217 तक
दिनाँक 30-10-2020 प्रातः 10.15 बजे से समाप्ति तक :
अन्य महिलायें मुख्य सूची कमांक 219 से अंत तक
दिनाँक 31-10-2020 दोपहर 12.00 बजे से : नियुक्ति पत्रों का वितरण