आदेश में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग ( मूल अभिलेख ड्राफट, शपथ पत्र आदि जमा करने व आवेदन पत्र की प्रविष्टियों से मिलान एवं समस्त अभिलेखों की जांच ) की कार्यवाही तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार किया जाना है । इसलिए समस्त अभ्यर्थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही उपस्थित हो। अनुपस्थिति की दशा में नियुक्ति हेतु अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
आदेश में स्पष्ट निर्देश है कि समस्त अभ्यर्थी कोविड -19 के संकमण को ध्यान में रखते हुये यथासम्भव काउन्सलिंग स्थल पर अकेले आयें एवं मास्क / सेनेटाईजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें साथ ही सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुये काउन्सलिंग में प्रतिभाग करें।
तयशुदा शेड्यूल के तहत होगी काउंसलिंग…
दिनांक 2-12-2020 को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक 73.08 से 69.67 तक
अपरान्ह 02 बजे से सायं 5 बजे तक 69.66 से 67.62 तक
दिनाँक 3-12-2020 को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक 67.61 से 67.19 तक
अपरान्ह 02 बजे से सायं 5 बजे तक 67.18 से 66.78 तक
दिनाँक 4-12-2020 को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक 66.77 से 61.59 तक
अपरान्ह 02 बजे से सायं 5 बजे तक 61.58 से अंत तक
कहाँ होगा काउन्सलिंग स्थल…
समस्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राजापुर लखीमपुर में होगी।
पूर्व में हो चुकी काउंसलिंग नहीं होगी मान्य…
आदेश में स्पष्ट है कि चूंकि पूर्व में दिनांक 3-5-2020 को करायी गयी काउन्सलिंग निरस्त की जा चुकी है । अतः सभी अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। पूर्व में यदि कोई काउन्सलिंग करायी गयी है तो इस आधार पर कोई दावा मान्य नही होगा ।
क्या करना होगा अभ्यर्थियों को…
समस्त अभ्यर्थियों को कोई अन्य आवेदन पत्र नहीं भरना है, मात्र आनलाईन आवेदन पत्रों के साथ ही समस्त अभिलेखों को दो प्रति छायाप्रतियां एवं मूल अभिलेखों के साथ जमा करना है।