- आफताब की बैन पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- तमिलनाडु में बारिश के चलते स्कूल बंद
- IFFI के ज्यूरी हेड नदव लापिड द्वारा कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान पर उबले अनुपम खेर
मुंबई में IFFI के ज्यूरी हेड नदव लापिड द्वारा कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि अगर प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है। ये पूर्व नियोजित लगता है क्योंकि इसके बाद टूलकिट गैंग सक्रिय हो गए। उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है।
अगर प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है। ये पूर्व नियोजित लगता है क्योंकि इसके बाद टूलकिट गैंग सक्रिय हो गए। उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है: IFFI के ज्यूरी हेड नदव लापिड द्वारा कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान पर अभिनेता अनुपम खेर, मुंबई pic.twitter.com/6jhuhVvfIt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2022
IFFI के ज्यूरी हेड के बयान पर इज़राइल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशानी ने मुंबई में कहा कि जब मैंने फिल्म देखी तो मेरी आंखों से आंसू आ गए। मैं किसी को माफी मांगने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। यदि आप व्यक्तिगत रूप से पूछते हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
जब मैंने फिल्म देखी तो मेरी आंखों से आंसू आ गए। मैं किसी को माफी मांगने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। यदि आप व्यक्तिगत रूप से पूछते हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए: IFFI के ज्यूरी हेड के बयान पर इज़राइल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशानी, मुंबई #kashmirfilesmovie pic.twitter.com/Yxg895iGVI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2022
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की बैन पर हमला, सभी आरोपी गिरफ्तार
#ShraddhaMurderCase | दिल्ली पुलिस ने बताया कि कल आफताब जिस पुलिस वैन में सवार था उस पर हमला करने वाले आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। टीम बाकी आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
तमिलनाडु में बारिश के चलते स्कूल बंद
तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आज विरुधुनगर ज़िले के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है।