सेशन पूर्वान्ह 11 बजे से अपराहन 12.30 तक चलेगा जिसमें प्रदेश के सभी शिक्षक संकुल की जिम्मेदारी एवं माह सितम्बर में KPI की अद्यतन प्रगति की चर्चा होगी. साथ ही शिक्षक संकुल के व्यावसायिक क्षमता संवर्धन एवं बुनियादी शिक्षा के मायनों पर सुश्री रुक्मिणी बनर्जी , प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संबोधित किया जाएगा ,जिसके बाद शिक्षक संकुल द्वारा प्रभावी बैठकों के आयोजन पर श्री आशीष शुक्ल, इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव का संबोधन होगा।
पत्र में कहा गया है कि यूट्यूब सेशन में अक्टूबर माह के Key Performance Indicators ( KPI ) पर भी चर्चा होगी और अंत में शिक्षक संकुल द्वारा DCF भरने सम्बन्धी आवश्यक जानकारियों को भी साझा किया जायेगा।
यू-ट्यूब सेशन में कौन-कौन होगा शामिल
यू – ट्यूब सेशन के इस लिंक https://youtu.be/s3aBBAchtsw पर क्लिक करके प्रदेश के समस्त शिक्षक संकुल ,एआरपी, एसआरजी, डायट मेन्टर,समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रदेश के समस्त जिला समन्यवक ( प्रशिक्षण ), समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त डायट प्राचार्य शामिल होंगे।