देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा के ज्योति नगर इलाके में एक व्यक्ति के द्वारा अपने परिवार के सदस्यों को जान से मार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति परेशान था और उसने अपनी पत्नी के साथ अपने बच्चों को चाकू से मारकर यह घिनौना कृत्य कर डाला। बताया गया कि उस व्यक्ति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दिल्ली पुलिस के हवाले से खबर दी गई है कि दिल्ली के शाहदरा के ज्योति नगर इलाके में सुशील नाम के एक व्यक्ति ने अपने पत्नी अनुराधा समेत 6 साल की बेटी और 13 साल के बेटे को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया।
हालांकि चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश वाली वजह अभी सामने नहीं आई फिर भी माना जा रहा है वो व्यक्ति किसी बात से इतना परेशान था के बाद में उसने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है पता चला है कि सुशील नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले इंटरनेट पर ‘हाउ टू टाइ नॉट’ सर्च किया था।
पुलिस ने जानकारी देकर कहा कि आरोपी सुशील द्वारा चाकू से अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने से पहले इंटरनेट पर ‘हाउ टू टाइ नॉट’ सर्च किया था। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल पर 3 शव मिले हैं। एफएसएल की टीमें घटना स्थल का मुआयना कर रही हैं।
आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने से पहले इंटरनेट पर 'हाउ टू टाइ नॉट' सर्च किया था। घटना स्थल पर 3 शव मिले हैं। एफएसएल की टीमें घटना स्थल का मुआयना कर रही हैं: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023