चीन के साथ तनाव के बाद 59 चीनी ऐप पहले ही बैन किए गए, जिनमें लोकप्रिय ऐप टिकटॉक भी था। अब सरकार ने 275 अन्य चीनी ऐप की लिस्ट बनाई है, जो बैन हो सकते हैं। सरकार ने जो नई लिस्ट बनाई है, उसमें टेंसेंट कंपनी का लोकप्रिय गेम PUBG भी शामिल है।
एक अनुमान के मुताबिक भारत में चीनी इंटरनेट कंपनियों के करीब 30 करोड़ यूनीक यूजर्स हैं। लिस्ट बनाकर सरकार चेक कर रही है कि ये ऐप किसी भी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा या लोगों की निजता पे कोई खतरे का सबब तो नहीं बन रहे हैं। अगर कोई गोपनीयता का उल्लंघन (privacy violation) सामने आता है तो हो सकता है कि चीन के बैन ऐप्स की लिस्ट और भी लंबी हो जाए।
चीनी इंटरनेट कंपनियों के भारत में लगभग 300 मिलियन उपयोगकर्ता हैं, जो यह दर्शाता है कि उद्योग के अनुमानों के अनुसार, देश में लगभग दो-तिहाई स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं ने एक चीनी ऐप डाउनलोड किया है।
29 जून को Tiktok समेत 59 आप बन किये थे
इससे पहले 29 जून को मोदी सरकार ने चीन के tiktok समेत 59 59 ऐप बैन किये थे, टिकटॉक के मालिकाना हक वाली बाइटडांस के दूसरा सोशल मीडिया ऐप हेलो भी भारत में बैन हो चुका है।