उत्तर प्रदेश का मैनचेस्टर कहा जाने वाला जनपद कानपुर में बीता गुरुवार का दिन व्यापारियों के लिए कभी ना भूलने वाला दिन रहा। गुरुवार की रात तकरीबन 1.30 बजे एआर टावर के 5 कांपलेक्स में स्थित 500 से अधिक होलसेल की दुकानें आग में स्वाहा हो गई। शनिवार सुबह कांपलेक्स की सीढ़ियों पर एक जला हुआ शव भी पाया गया।
बता दें कि गुरुवार देर रात कानपुर के पास बांसमंडी में स्थित हमराज मार्केट के पास एआर टावर में भयानक आग लगने से तकरीबन 10 अरब रुपयों का नुकसान हो गया। आग इतनी भयानक थी कि कानपुर की दमकल गाड़ियां भी कम पड़ गई और आग बुझाने के लिए आसपास के जनपदों की दमकल गाड़ियों को बुलाया गया।
कानपुर के एआर टॉवर से आग की लपटों को निकलते देख आसपास के व्यक्तियों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक आग बुझाने दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचती उससे पहले ही टावर में स्थित 500 से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल की दुकानें भयंकर लपटों से घिरकर खाक हो गई।
पुलिस द्वारा अनुमान जताया गया है यह आग बिल्डिंग में स्थित किसी दुकान में या बाहर हुए किसी शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल पुलिस के अनुसार आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
ए आर टॉवर के पांच कॉम्प्लेक्स में तकरीबन दो दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल दुकानें हैं जो इस हादसे में तबाह हो गई। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी जो धीरे-धीरे भड़कते हुए पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।
एक अनुमान के मुताबिक 10 अरब से ज्यादा की क्षति हुई है। बता दें कि आग की लपटों से घिरे कानपुर के AR टावर ने अपने आसपास के मसूद कॉम्प्लेक्स, हमराज कॉम्प्लेक्स, नफीस टावर, सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स और अर्जन कॉम्प्लेक्स को भी भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के डेढ़ दर्जन जनपदों से आई दमकल गाड़ियों के कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया जिसमें 30 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा
भयंकर आग लगने की सूचना के बाद मौके पर कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और डीएम भी पहुंचे। भयानक आग को बुझाने के लिए एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी, ऑर्डिनेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची।
गुरुवार शाम को लगी आग के तकरीबन 36 घंटे बाद शनिवार सुबह करीब 4.30 बजे जब AR टावर के अंदर तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर एक बुरी तरह जली हुई डेड बॉडी मिली। डेड बॉडी को डीएनए के लिए भेजा गया है। 52 घंटे बीतने के बाद भी आग धधक रही है।
कानपुर में हुए इस भयानक अग्निकांड के बाद आसपास के 1 किलोमीटर को सील कर दिया गया। अनुमान जताया गया है कि 20 से ₹25 करोड़ की धनराशि भी इस अग्निकांड में स्वाहा हो गई।