देश में महिला पर पेशाब करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला के ऊपर पेशाब कर दी जिसके चलते महिला के कपड़े के साथ साथ उसका सामान भी गंदा हो गया।
बता दें कि न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक व्यक्ति के द्वारा शर्मनाक हरकत कर दी गई। इस व्यक्ति ने एक विमान में नशे में धुत एक महिला के ऊपर पेशाब कर दी। जिसकी शिकायत महिला ने क्रू मेंबर से की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नशे में धुत व्यक्ति ने बिजनेस क्लास में बैठी एक 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया जिसके बाद महिला की शिकायत के बाद भी केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से पेशाब करने वाले व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखा है, तब जाकर मामले की जांच शुरू हुई है।
महिला ने बताया इस घटना के चलते उसके पास रखा सामान कपड़े, बैग, जूते पेशाब से पूरी तरह भीग गए। शिकायत के बाद क्रू मेंबर्स को दी गई जानकारी के बाद एयर होस्टेस आईं और डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गईं।