नंदीगामा DSP नागेश्वररेड्डी ने विजयवाड़ा में बताया कि एक 70 वर्षीय महिला के साथ 20 साल के गोपी नामक व्यक्ति ने बलात्कार किया था। वह नशे की हालत में था। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने कहा कि इस घटना के दौरान उसकी पसली टूट गई थी। आरोपी हमारी हिरासत में है, पीड़िता के बयान के बाद जल्द मामला दर्ज करेंगे।
दिनदहाड़े एक वकील की हत्या
स्पेशल CP(अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने दिल्ली में कहा कि 1 अप्रैल को द्वारका में दिनदहाड़े एक वीरेंद्र कुमार नरवाल नामक वकील की हत्या हो गई थी। कल रात पुलिस टीम ने प्रदीप पहलवान नामक आरोपी को पकड़ा है। इस पर 12 केस दर्ज़ हैं। पुरानी रंजिश के कारण इसने हत्या की थी। इसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है।
1 अप्रैल को द्वारका में दिनदहाड़े एक वीरेंद्र कुमार नरवाल नामक वकील की हत्या हो गई थी। कल रात पुलिस टीम ने प्रदीप पहलवान नामक आरोपी को पकड़ा है। इस पर 12 केस दर्ज़ हैं। पुरानी रंजिश के कारण इसने हत्या की थी। इसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है: स्पेशल… pic.twitter.com/XxHhnv0C70
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2023
पार्किंग चार्ज को लेकर अवैध पार्किंग स्टाफ द्वारा श्रद्धालु को कथित तौर पर पीटने का वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में पार्किंग चार्ज को लेकर अवैध पार्किंग स्टाफ द्वारा श्रद्धालु को कथित तौर पर पीटने का वीडियो वायरल हुआ। CO सदर प्रवीण मलिक ने बताया, “किसी श्रद्धालु का पार्किंग वाले से विवाद हुआ है। वीडियो की जांच की गई है। तहरीर का आधार पर वैधानिक कार्रवाई जारी है।”
CNG की कीमतें हुई कम
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने 9 अप्रैल से CNG की कीमतों में कमी की है। CNG अब दिल्ली में 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 77.20 रुपये प्रति किलोग्राम, गुरुग्राम में 82.62 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।