अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा साथ ही सरकार बनने पर यश भारती सम्मान भी शुरू किया जाएगा।
पूरे यूपी में सपा को फायदा पहुंचाने वाले वोटिंग के अनुमानित आँकड़े
● पुरानी पेंशन बहाली से तक़रीबन 10 से 12 लाख वोट
● बीएड टेट 2011 से भी तक़रीबन 4 से 5 लाख वोट
● शिक्षामित्रों से भी तक़रीबन 3.5से 4 लाख वोट
● अनुदेशकों से अनुमानित 1.5 से 2 लाख
● नौकरी से सीधा सीधा 15 से 20 लाख वोट
● 69000 आरक्षण विसंगति प्रकरण से तकरीबन 1 लाख वोट
ये सभी मुद्दे ऐसे है जो सत्ता पक्ष में ज्वलंत रहे हैं और जिनका निराकरण सरकार में नहीं हुआ जिसकी वजह से इनका सपा के साथ जाना भाजपा के नुक़सान की वजह बन सकता है।
दूसरी और भाजपा द्वारा चलाई गई योजनाओं में उज्ज्वला , आवास, ई-श्रम, आयुष्मान व किसान सम्मान जैसी तमाम योजनाएं हैं जिसमें आमआदमी को सीधा लाभ पहुँचा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले सेवानिवृत्त होने पर मासिक पेंशन दी जाती थी उन्होंने कहा कि मुझसे लगातार कई संगठन के लोग मिले जिनके द्वारा आंदोलन भी किया गया लेकिन कर्मचारी विरोधी मौजूदा सरकार ने उनकी मांग और आंदोलन पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी। इसके विषय में विशेषज्ञों से भी बातचीत कर ली गयी है इसके अलावा फिर से यश भारती सम्मान का कार्यक्रम शुरु होगा। इसी के साथ जिला स्तर पर नगर भारती सम्मान भी शुरु किए जाएंगे।समाजसेवियों, पत्रकारों, साहित्यकारों, नौकरी और रोजगारों का सृजन करने वाले कारोबिरायों, डॉक्टर, इंजीनियर आदि लोगों को भी राज्य और नगर स्तर पर यह सम्मान पत्र दिए जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने पहले इससे लोगों को सम्मानित करने का काम किया था।
उन्होंने कहा सपा व सहयोगियों की सरकार आने पर ‘पुरानी पेंशन योजना’ व ‘यशभारती सम्मान’ पुनर्बहाल होंगे व नगरों में ‘नगर-भारती’ सम्मान-पत्र उत्कृष्ट समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, कलाकारों, खिलाड़ियों व नौकरी-रोज़गार सृजित करनेवाले उद्यमियों, प्रोफेशनल्स को दिये जाएँगे।
बाइस में बाइसिकल!
सपा व सहयोगियों की सरकार आने पर ‘पुरानी पेंशन योजना’ व ‘यशभारती सम्मान’ पुनर्बहाल होंगे व नगरों में ‘नगर-भारती’ सम्मान-पत्र उत्कृष्ट समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, कलाकारों, खिलाड़ियों व नौकरी-रोज़गार सृजित करनेवाले उद्यमियों, प्रोफेशनल्स को दिये जाएँगे।
बाइस में बाइसिकल! pic.twitter.com/FQMi8dV2NW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 20, 2022
और क्या क्या कहा अखिलेश यादव ने
● हम सपा सरकार में दी जा रही समाजवादी पेंशन को 6000 सालाना से तीन गुना बढ़ाकर 18000 प्रतिवर्ष किए जाने का संकल्प लेते हैं। इससे 1500 रू हर महीने ग़रीब-ज़रूरतमंद महिलाओं के खाते में सीधे जाएगा।
सपा व सहयोगियों की सरकार बनाने के लिए सभी से समर्थन देने की अपील है।
#बाइसमेंबाइसिकल
हम सपा सरकार में दी जा रही समाजवादी पेंशन को 6000 सालाना से तीन गुना बढ़ाकर 18000 प्रतिवर्ष किए जाने का संकल्प लेते हैं। इससे 1500 रू हर महीने ग़रीब-ज़रूरतमंद महिलाओं के खाते में सीधे जाएगा।
सपा व सहयोगियों की सरकार बनाने के लिए सभी से समर्थन देने की अपील है।#बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/PtxxDY5XHl
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 19, 2022
● ‘300 यूनिट मुफ़्त पाओ’
नाम लिखाओ, छूट न जाओ
सपा व सहयोगियों की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ़्त पाने के लिए शुरू हो रहे ‘नाम लिखाओ अभियान’ में उप्र के घरेलू कनेक्शनवाले परिवार नाम लिखाएं और सपा व सहयोगी दलों की सरकार बनाने के लिए अपना खुला समर्थन व्यक्त करें।
‘300 यूनिट मुफ़्त पाओ’
नाम लिखाओ, छूट न जाओसपा व सहयोगियों की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ़्त पाने के लिए शुरू हो रहे ‘नाम लिखाओ अभियान’ में उप्र के घरेलू कनेक्शनवाले परिवार नाम लिखाएं और सपा व सहयोगी दलों की सरकार बनाने के लिए अपना खुला समर्थन व्यक्त करें। pic.twitter.com/JUQvXUxnq8
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 18, 2022
हम ‘अन्न संकल्प’ लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है उस भाजपा को हराएँगे-हटाएँगे
‘लखीमपुर के किसानों की शहादत’ को याद करते हुए हम उप्र के हर किसान और आम मतदाता से अपील करते हैं कि वो भाजपा को हराने के लिए ‘अन्न संकल्प’ लें!
#बाइसमेंबाइसिकल
हम ‘अन्न संकल्प’ लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है उस भाजपा को हराएँगे-हटाएँगे
‘लखीमपुर के किसानों की शहादत’ को याद करते हुए हम उप्र के हर किसान और आम मतदाता से अपील करते हैं कि वो भाजपा को हराने के लिए ‘अन्न संकल्प’ लें! #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/8JNbSmGB5q
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 17, 2022
● जिनका दिया खाया, उन अन्नदाता पर करते हैं जो वार
उन थाली में छेद करनेवालों का, अबकी होगा ‘बदलाव’
यूपी में इंक़लाब होगा
बाइस में बदलाव होगा
#बाइसमेंबाइसिकल
जिनका दिया खाया, उन अन्नदाता पर करते हैं जो वार
उन थाली में छेद करनेवालों का, अबकी होगा ‘बदलाव’यूपी में इंक़लाब होगा
बाइस में बदलाव होगा#बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/qgvJzzVR8J— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 17, 2022
● ‘नौकरी-रोज़गार संकल्प’ में हम सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट क्षेत्रों में गहन अध्ययन व गणना के साथ योजनाबद्ध रूप से निरंतर घोषणाएं करेंगे।
इस शृंखला में हम सबसे पहले IT सेक्टर से जुड़े विविध क्षेत्रों में 22 लाख जॉब्स देने का संकल्प लेते हैं।
#बाइसमेंबाइसिकल
‘नौकरी-रोज़गार संकल्प’ में हम सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट क्षेत्रों में गहन अध्ययन व गणना के साथ योजनाबद्ध रूप से निरंतर घोषणाएं करेंगे।
इस शृंखला में हम सबसे पहले IT सेक्टर से जुड़े विविध क्षेत्रों में 22 लाख जॉब्स देने का संकल्प लेते हैं। #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/S7Ov64xj3u
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 22, 2022