राजनीति करने वाले नेताओं के ऊपर कोई ना कोई अपराधिक दृष्टि से जांच के घेरे में आ जाते हैं वही शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक मनी लॉन्ड्री जैसे केस में संदेह के घेरे में है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच एजेंसी की टीमों ने मनी लांड्रिंग मामले में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी शुरू की है।
ED's raids on properties of party MLA Pratap Sarnaik
political vendetta, Maharashtra government or
its leaders will not surrender to pressure from anyone: Shiv Sena— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2020
हालांकि ईडी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं कि है कि ये छापा मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित है या नहीं। प्रताप सरनाईक की बात करें तो वह ठाणे के ओवला-माजिवाडा निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के विधायक हैं।छापेमारी के बाद एजेंसी उनके बेटे विहांग सरनाईक को पूछताछ के लिए अपने साथ भी ले गई थी. इसके बाद अनुमान लगाए जा रहे थे कि पूछताछ के बाद उनकी तुरंत गिरफ्तारी भी हो सकती है।
सेना विधायक और उनके बेटे पर मनी लॉन्डरिंग केस में जांच चल रही है। सूत्रों ने बताया कि विहांग सरनाईक को प्रवर्तन निदेशालय मुंबई में उनके पिता के एक दूसरे आवास पर ले गई थी.आर्थिक अपराध के मामले देखने वाली एजेंसी ED प्रताप सरनाईक पर लगे मनी लॉन्डरिंग के आरोपों की जांच रही है. उनकी पार्टी शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार पर सरनाईक को टारगेट पर लेने का आरोप लगाया है. जानकारी प्राप्त होने तक जांच चल रही है।