कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि गुजरात की सूरत हाईकोर्ट ने मानहानि मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल कैद की सजा सुनाई थी।
कोर्ट के इस फैसले के बाद अब लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर दी।
दरअसल, जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक, अगर सांसदों और विधायकों को किसी भी मामले में 2 साल से अधिक की सजा हो तो उनकी सदस्यता (संसद और विधानसभा से) रद्द हो जाती है साथ ही सजा की अवधि पूरी करने के बाद 6 वर्ष तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करार हो जाते हैं।
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को उनकी मोदी उपनाम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।"
राहुल गांधी को उनकी मोदी उपनाम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। pic.twitter.com/voAH1NleuY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।”
मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं।
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2023
लोकसभा सचिवालय से सदस्यता रद्द होने के बावजूद राहुल गांधी के लिए अभी सारे रास्ते बंद नहीं हुए हैं। लोकसभा सदस्यता को बचाने के लिए राहुल गांधी हाई कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं यह सूरत सेशन कोर्ट इस आदेश पर स्टे दे सकता है।
राहुल गांधी को यदि हाईकोर्ट से स्टे की राहत नहीं मिलती तो राहुल को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। सुप्रीम कोर्ट यदि राहुल को स्टे देता है तो राहुल गांधी की लोकसभा सदस्य बच सकती है लेकिन अगर सर्वोच्च अदालत से उन्हें राहत नहीं मिलती तो राहुल गांधी 8 साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला है। देश बहुत कठिन दौर से गुज़र रहा है। पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है। 130 करोड़ लोगों को इनकी अहंकारी सत्ता के ख़िलाफ़ एकत्र होना होगा।
लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला है। देश बहुत कठिन दौर से गुज़र रहा है। पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है। 130 करोड़ लोगों को इनकी अहंकारी सत्ता के ख़िलाफ़ एकत्र होना होगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2023