पुवायाँ : केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय उपवास किया। इस दौरान वक्ताओं ने इस कानून को काला कानून बताया कहा कि इसकी जद में आमलोग भी आ रहे हैं इसका व्यापक स्तर पर विरोध किया जाएगा।
किसान काँग्रेस जिलाध्यक्ष मास्टर गुरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उपवास में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की इन कानूनों को काला कानून करार दिया।कहा कि यह बस कॉरपोरेट घराने का पेट भरने के लिए बनाया गया है। किसानों का इससे भला नहीं होने वाला। अब इसका व्यापक स्तर पर विरोध होगा। कांग्रेस को आमलोगों का भी समर्थन मिल रहा है।
इससे पहले प्रदेश किसान काँग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे उपवास कार्यक्रम में आज शाहजहांपुर किसान कॉग्रेस ने एक दिवसीय उपवास पुवायों के गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक उपवास रखा जिसमें किसान काँग्रेस जिलाध्यक्ष मास्टर गुरजीत सिंह ने किसानो की माँगों का समर्थन करते हुए कहा कि इस कानून की जद में आमलोग भी हैं इसलिए आमलोग को भी इस बात को समझना चाहिए। उन्हें भी इन कानूनों के विरोध में आवाज बुलंद करना चाहिए। कृषि कानून वापस लेने का सरकार से आग्रह करना चाहिए। कहा गया कि इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कई किसान संगठन कर रहे हैं। कांग्रेस भी इसका विरोध कर रही है।
पुवायाँ ब्लॉक अध्यक्ष अरुनोद सिंह ने कहा कि सरकार अंधी बहरी है जिसे बॉर्डर पर डटे किसानों का आंदोलन नहीं दिखाई देता।तीन काले कानून जबरदस्ती लाद दिए गए हैं अगर सरकार किसानों की हितैषी है तो तत्काल प्रभाव से तीनों कानून वापस ले। और MSP पर फ़सल की खरीद कराए तथा फसल बीमा कानून को सही से लागू करे।
उपवास रख रहे जिला सचिव सत्येंद्र त्रिवेदी ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का आश्वासन दिया था पर वह अभी तक लागू नहीं हो पाया। डीजल, पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है और किसानों की लागत बढ़ती जा रही है।
उपवास के दौरान आशीष तिवारी,अक्षय मिश्रा, राम प्रकाश ,सियाराम,कृष्णावतार पांडेय, गुरजीत सिंह, आरिफ, मंजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, शैलेन्द्र पटेल ,मनजिंदर सिंह, दलप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।