बंगलुरू में कांग्रेस विधायक के एक कथित रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किए जाने के बाद हुई हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज ने ने ट्वीट किया है।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कहा कि बेंगलुरू में हुई हिंसा बर्बरता है और कुछ नहीं. मैं इस धार्मिक कट्टरता की कड़ी निंदा करता हूं. इसे उकसाने वालों और जिन गुंडों ने कानून को हाथ में लिया है, उन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए. एक समाज के तौर पर हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं.”
#bangaloreriots is nothing but barbaric. ..I strongly condemn this Religious fanaticism .. the instigator and the goons who took law into their hands should be punished. We as a society can not accept this #JustAsking
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 12, 2020
पढ़ें: बेंगलुरु: कांग्रेस विधायक के घर पर हमला, पुलिस फायरिंग में तीन लोगों की मौत
बता दें कि प्रकाश राज के अलावा बेंगलुरू में हुई हिंसा पर स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया है, साथ ही उन्होंने मामले को लेकर गुस्सा भी जताया है. स्वरा भास्कर ने इस मामले पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि “हिंसा और आगजनी का कोई बहाना नहीं! नहीं, आहत भावनाएँ कोई बहाना नहीं हैं !! अत्यधिक निंदनीय, # बंगलौर में मुस्लिम गुंडों द्वारा की गई हिंसा सिर्फ धार्मिक कट्टरता साबित करती है, सभी समुदायों में एक शोक है। दोषी को कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए। शर्मनाक!”
No excuses for violence and arson! No, hurt sentiments are not an excuse!! Highly condemnable, the violence by Muslim hooligans in #Bangalore Just proves religious fanaticism is a scourge in all communities. Guilty must be brought to book as per law. Shameful! #bangaloreriots
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 12, 2020
इस मामले में अभिनेता जीशान अय्यूब ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जीशान अय्यूब बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते रहते हैं। जीशान अय्यूब ने ट्विटर पर इस घटना की निंदा की है। साथ ही दंगा करने वाले लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया। जीशान अय्यूब ने इस मामले पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि क्या हमारा देश जाहिलों से भर गया है.
Just got the news about #bangaloreriots …पूरा देश ही जाहिलों से भर गया है क्या?? फिर एक बार दंगाई धर्म के ठेकेदार बने!! मैं नहीं जानता कि ‘Facebook’ पर क्या post थी, और ना जानना चाहता हूँ। ये सीधे तौर पे ग़लत है, इसपे कार्यवाही होनी चाहिए!!
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) August 12, 2020
#bangaloreriots #Bangalore #PrakashRaj #SwaraBhaskar #ZeeshanAyyub