अलीगढ़: अलीगढ़ इगलास से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राजकुमार (Rajkumar) ने पुलिस पर थाने के अंदर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
राजकुमार का कहना है कि गोंडा थाने के तीन दरोगाओं ने मुझे पीटा है। उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की व मेरे कपड़े तक फाड़ दिए। बताया जा रहा है विधायक एबीवीपी के कार्यकर्ता के साथ मारपीट के प्रकरण के संबंध में कार्यकर्ताओं साथ थाने में बातचीत करने पहुंचे थे, लेकिन बातचीत मारपीट में तब्दील हो गई।

जिसके बाद विधायक ने मीडिया को बुलाया और अपनी आप बीती बताई। तुरंत ही भाजपा के सैंकड़ो कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और थाने को घेर लिया। मामला बढ़ता देख कई थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई हैं। आसपास की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। विधायक राजकुमार अपने साथ किए गए इस दुर्व्यवहार के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि विधायक एबीवीपी कार्यकर्ता संग पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में सिफारिश करने गए थे। आरोप है कि एसओ ने मामले में रुपये लेकर कार्रवाई नहीं की है। मारपीट की खबर से जिले में हड़कंप मच गया है।
समाजवादी पार्टी ने ली चुटकी
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पवन पांडे ने मामले में कहा कि जब भाजपा के विधायक थाने में पीटे जा रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में आम जनता का क्या हाल होगा?