आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया इससे पहले पीएम मोदी ने संसद पहुंचकर मीडिया को संबोधित करते हुए सत्र के दौरान होने वाले शोर-शराबे को लेकर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि कि संसद कार्यवाही में प्रतिभाग करने वाले युवा सांसदों का कहना है कि शोर-शराबे के चलते वे कुछ नया नहीं सीख पाते ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी सभी सांसदों से जब भी अनौपचारिक मुलाकातें हुई है वे कहते हैं कि सदन में शोर-शराबे के बाद सदन स्थगित हो जाता है, जिससे हम सासंदों का बहुत नुकसान होता।
युवा सांसदों का कहना है कि सदन न चलने के कारण हम जो सीखना चाहते हैं वो सीख नहीं पाते हैं इसलिए सदन का चलना बेहद ज़रूरी है। ऐसा ही विपक्ष के सांसद का भी कहना है। मैं सभी दलों से आग्रह करता हूं कि इस सत्र को अधिक उत्पादक बनाने का सामूहिक प्रयास हम सभी करें।
इसलिए सदन का चलना बेहद ज़रूरी है। ऐसा ही विपक्ष के सांसद का भी कहना है। मैं सभी दलों से आग्रह करता हूं कि इस सत्र को अधिक उत्पादक बनाने का सामूहिक प्रयास हम सभी करें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी#WinterSession pic.twitter.com/1D2zkmoMqn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022