ग्लोइंग स्किन और डेड स्किन निकालने के लिए जहां कुछ महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल व क्लीनअप करवाती हैं वहीं कुछ घर पर ही स्क्रबिंग करती हैं। स्क्रब चेहरे की डेड स्किन और गंदगी जरूर निकाल देता है लेकिन अगर इसे करने का सही तरीका ना पता हो तो स्किन पर झुर्रियां, पिंपल्स की समस्या हो सकती हैं।
स्क्रब करने की सही तरीका और समय
स्क्रब लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलोशन मोशन में स्क्रब करें। ध्यान रखें कि स्क्रब को जोर-जोर से रगड़े नहीं। इससे स्किन पर झुर्रियां, ढीलापन और पिंपल्स की समस्या हो सकती है। आंखों के नीचे की स्किन सॉफ्ट होती है इसलिए वहां स्क्रब ना करें। स्क्रब करने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
एक्सपर्ट के मुताबिक, हफ्ते में कम से कम 1-2 ही बार स्क्रब करना चाहिए। इससे ज्यादा स्क्रब करने से स्किन रैशेज, झुर्रियां आ सकती है। साथ ही इससे स्किन भी डल लगने लगती है। अगर आपको लगता है कि आपकी स्किन जल्दी डल हो जाती है तो आप 3 बार स्क्रब कर सकते हैं लेकिन इससे ज्यादा स्क्रब ना करें।
त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार, स्क्रबिंग करने का सबसे सही समय है रात को सोने से पहले। रात में जब आप स्क्रबिंग करती हैं, तो त्वचा पर मौजूद दिनभर की धूल साफ होती है और पोर्स भी खुल जाते हैं। इससे त्वचा आपकी खुलकर सांस ले सकती है। रात को स्क्रब करने से त्वचा को पर्याप्त मात्रा में हवा मिलती है पर ऐसा नही करना चाहिए। दरअसल, सुबह स्क्रबिंग करने के बाद आप तैयार होकर घर से निकलती हैं। तेज धूप में मौजूद पराबैंगनी किरणें त्वचा पर सीधा असर करती हैं। बेहतर होगा कि आप त्वचा को रात में ही स्क्रब करें।