उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होने पर CM योगी ने सख्त रुख अपनाया है। CM योगी ने अधिकारियों से कहा कि पेपर लीक करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करें।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने UPTET की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सम्बल प्रदान करते हुए आगामी एक माह में पुनः परीक्षा आयोजित कराने का आश्वासन दिया है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया जिले के बहियारी बघेल स्थित रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में सभा के दौरान कहा कि एक माह के अंदर दोबारा टीईटी की परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। दोबारा परीक्षा में आने- जाने के लिए रोडवेज से व्यवस्था निशुल्क कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने परीक्षा में धांधली की है उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई होगी। उनके घरों पर बुलडोजर चलेगा।
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।
01 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी।
किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु @UPSRTCHQ की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।
01 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी।
किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु @UPSRTCHQ की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2021
रविकांत चौबे ने सरकार का समर्थन करते हुए लिखा कि UPTET का पेपर लीक करना सरकार को बदनाम करने की साजिश है ।दोषियों को ऐसी सजा मिले कि आगे इस तरह का कृत्य करने की कोई जुर्रत न करे।
UPTET का पेपर लीक करना सरकार को बदनाम करने की साजिश है ।दोषियों को ऐसी सजा मिले कि आगे इस तरह का कृत्य करने की कोई जुर्रत न करे।
— Ravikant Chaubey (@RavikantChaube9) November 28, 2021
विकास यादव ने यूपी में आचार संहिता कज जाने की बात को कहते हुए ट्वीट किया बाबा जी 1 महीने बाद तो आचार संहिता लग जायेगी शायद।
बाबा जी 1 महीने बाद तो आचार संहिता लग जायेगी शायद
— Vikas Yadav (सहारनपुर) (@vikasyadavsre) November 28, 2021
सोनू राय ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया कि जिस तरह से परीक्षा के दिन ही पेपर लीक और कैंसिल हुआ अगर इलेक्शन में एक भी पोलिंग बूथ पे वोट का विरोध हो जाय उसी दिन तो पता लगेगा । न्यूज़ वाले सिर्फ धर्म जाती और राजनितिक मुद्दों में बांध के रख दिए है, समय आ गया है याचना नही अब रण होगा,जीवन जय या मरण होगा ।
जिस तरह से परीक्षा के दिन ही पेपर लीक और कैंसिल हुआ अगर इलेक्शन में एक भी पोलिंग बूथ पे वोट का विरोध हो जाय उसी दिन तो पता लगेगा । न्यूज़ वाले सिर्फ धर्म जाती और राजनितिक मुद्दों में बांध के रख दिए है, समय आ गया है याचना नही अब रण होगा,जीवन जय या मरण होगा ।
— Sanu Roy (@cutexxdevil) November 28, 2021
सुबोध चौबे ने सरकार का समर्थन करते हुए लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की जय हो
आपके बातों पर सबको यकीन है ।।सपा सरकार का हम लोग बहिष्कार करेंगे,, क्योंकि गरीब सवर्णों का बिल,, उसने पास करने में कहा कि नहीं होना चाहिए ,,,,लेकिन आपको बहुत ही बधाई देता हूं, जो यह बिल आपने पास करा ।।दिया जय श्री राम।।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की जय हो
आपके बातों पर सबको यकीन है ।।सपा सरकार का हम लोग बहिष्कार करेंगे,, क्योंकि गरीब सवर्णों का बिल,, उसने पास करने में कहा कि नहीं होना चाहिए ,,,,लेकिन आपको बहुत ही बधाई देता हूं, जो यह बिल आपने पास करा ।।दिया जय श्री राम।।— सुबोध चौबे (@SubodhK79417279) November 28, 2021
23 संदिग्ध हो चुके हैं गिरफ्तार
ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 13 प्रयागराज से पकड़े गए हैं।
23 people have been arrested from across the State. Few photocopies of the question papers were found from those arrested. The exam will be again conducted in a month's time. STF to probe the case & take action against those found guilty: ADG, Law & Order on UPTET 2021 paper leak pic.twitter.com/rfXhTv94VP
— ANI UP (@ANINewsUP) November 28, 2021
वहीं प्रशांत कुमार ने कहा कि STF न पूरे मामले की जांच कर रही है जो लोग पकड़े गए हैं उसमें कुछ लोग बिहार से हैं, जांच जारी है।