Table of Contents
केरल में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ गया है कोविड वायरस अब केरल में चुनौती बन चुका है। केरल में कोविड-19 के 31,455 नए मामले सामने आये हैं। बुधवार को कुल 215 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आकंड़े जारी किये हैं उससे पता चलता है कि राज्य में संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अकेले बुधवार को 31,455 नए मामले सामने आने के बाद चिंता और भी बढ़ गई है। केरल के मिले मामलों की वजह से पूरे देश में नए मामलों की संख्या 46 हजार को पार कर गई है।
केरल की राज्य स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश
इस बीच राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने विभाग के साथ एक आपात बैठक कर कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या की समीक्षा और यथासंभव ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है बता दें कि केरल सरकार ने सितंबर के आखिरी तक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगा देने का लक्ष्य रखा है।
केरल में कुल केस (कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े) | Total cases in Kerala (data related to corona virus)
कुल मामले : 38.8 लाख,+31,445
ठीक हो गए : –
मौतें : 19,972, +215
देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले मिले हैं। बुधवार को दर्ज किए गए मामलों की संख्या पिछले दिन दर्ज किए गए मामलों की तुलना में 7 हजार अधिक है। इससे पहले करेल में एक दिन में 24,296 मामले सामने आए थे। वहीं, पूरे देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले मिले हैं और इस दौरान 607 लोगों की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के कारण 24 घंटे में 215 और लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 19,972 पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार, एर्नाकुलम जिले में सबसे अधिक 4048 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद त्रिशूर में 3865, कोझीकोड में 3680, मलप्पुरम में 3502, पलक्कड़ में 2562, कोल्लम में 2479, कोट्टायम में 2050, कन्नूर में 1930, अलाप्पुझा में 1874, तिरुवनंतपुरम में 1700, इडुक्की में 1166, पठानमथिट्टा में 1008, वायनाड में 962 और कासरगोड में 619 केस मिले हैं।
केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य जितने भी नमूनों की जांच की जा रही है, उनमें से हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। विशेषज्ञों ने ओणम महोत्सव के बाद संक्रमण में वृद्धि की आशंका जताई थी, जो सच साबित हो रही है। इससे पहले जुलाई में बकरीद के मौके पर पाबंदियों में छूट दी गई थी, जिसके बाद अचानक नए मामले ब़़ढकर 20 हजार को पार गए थे।
केरल में कोरोना से बिगड़ते हालात पर केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन का कहना है कि केरल में स्थिति गंभीर है। राज्य, प्रसार को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करने के बजाय, राजनीतिक उद्देश्यों को साधने के लिए महामारी का उपयोग करने की कोशिश कर रहा है। मैं राज्य सरकार से आइसीएमआर दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि केरल का होम क्वारंटाइन (योजना) बुरी तरह विफल रहा है।
कोरोना न्यूज़ | Corona News
(5 घंटे पहले) | 5 hours ago
उत्तर प्रदेश में कुल केस (कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े) | Total cases in Uttar Pradesh (data related to corona virus)
कुल मामले : 17.1 लाख , +21
ठीक हो गए : –
मौतें : 22,794
भारत में कुल केस (कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े) | Total cases in India (data related to corona virus)
कुल मामले : 3.26 क॰, +46,164
ठीक हो गए : –
मौतें : 4.36 लाख , +607
Jharkhand Corona Update | झारखंड कोरोना अपडेट Coronavirus Jharkhand | कोरोना वायरस झारखंड
झारखंड में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में लगातार दो दिनों तक 100 से अधिक नए कोरोना मरीज मिलने के बाद रविवार को 83 मरीज मिले थे, लेकिन सोमवार को एक बार फिर सौ से अधिक संक्रमित मिले। राज्य में सोमवार को 12,540 लोगों की कोरोना की जांच हुई जिनमें 110 संक्रमित पाए गए। इनमें रांची के 46 पूर्वी सिंहभूम के 28, धनबाद के नौ, गुमला के छह, देवघर के चार, सरायकेला खरसावां के तीन, रामगढ़, लातेहार, जामताड़ा, बोकारो, साहिबगंज के दो-दो तथा पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, कोडरमा, हजारीबाग के एक-एक नए मरीज शामिल हैं।
Total cases in Jharkhand (data related to corona virus) | झारखण्ड में कुल केस (कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े)
कुल मामले : 3.48 लाख,+8,
ठीक हो गए: –
मौतें: 5132
भारत कोरोना अपडेट | India Corona Updates
भारत में कोरोना संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।देश में एक बार फिर कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं।बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,593 नए कोरोना केस आए और 648 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले दिन 25,467 कोरोना मामले आए थे। वहीं 24 घंटे में 34,169 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2776 एक्टिव केस बढ़ गए।
कोरोना अपडेट | Corona Update
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार 366
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 17 लाख 54 हजार 281
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 22 हजार 327
कुल मौत- चार लाख 35 हजार 758
कुल टीकाकरण- 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार डोज दी गई
59 करोड़ से अधिक का हुआ वैक्सीनेशन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 24 अगस्त तक देशभर में 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 61.90 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 51 करोड़ 11 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 17.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
भारत में कोरोना की Endemic स्टेज। | Endemic Stage of Corona in India.
इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि भारत अब Endemic (स्थानिकता) की स्टेज में प्रवेश कर रहा है। यह बात डॉक्टर ने सौम्या ने न्यूज वेबसाइट द वायर को इंटरव्यू के दौरान कही थी। आपको बता दें कि स्थानिकता का अर्थ यह नहीं है कि अब भारत में कोरोना खत्म होने की कगार पर है। बल्कि डब्ल्यूएचओ का इशारा एक ऐसी स्थिति की ओर है, जहां कोरोना कभी खत्म नहीं होगा।
क्या है Endemic स्टेज? | What’s The Stage Of Endemic?
डॉक्टर स्वामीनाथन ने समझाया कि Endemic stage का अर्थ असल में क्या होता है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा चरण है, जब रोग पैदा करने वाला रोगजनक आबादी तक ही सीमित हो जाता है। जिसकी वजह से वहां की आबादी को बार – बार उस महामारी को झेलना पड़ता है।
WHO के वैज्ञानिक स्वामीनाथन ने इस दौरान भारत की आबादी, लोगों की इम्यूनिटी और अलग – अलग हिस्सों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भी कुछ जरूरी बात कही हैं। उनका कहना है कि ऐसा हो सकता है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना को लेकर उतार चढ़ाव की स्थिति इसी तरह बरकरार रहे।
भारत के सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति | Corona situation in all states of India.