जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हमले को अंजाम दिया है।अनंतनाग और श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा किए गए दो अलग-अलग हमलों में एक पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की मौत हो गई है। पुलिस इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चला रही है।
कश्मीर में आतंकवादी अब लगातार सुरक्षाबलों, पुलिस के साथ आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में आतंकवादियों ने आज बुधवार को शाम में श्रीनगर में एक सिविलियन पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं, अनंतनाग ज़िले के पीएस बिजबेहरा के एक पुलिस कर्मी ASI मोहम्मद अशरफ को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
#UPDATE Anantnag Terror Incident | Injured ASI Mohd Ashraf succumbed to his injuries & attained martyrdom: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) December 22, 2021
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि रऊफ अहमद पर फायरिंग की जिससे वह घायल हो गया। उसे श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने श्रीनगर के मेरजानपोरा, ईदगाह , PS सफाकदल में एक नागरिक रऊफ अहमद पर गोलीबारी की। घायल को समहस SMHS अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Terrorists fired upon a civilian namely Rouf Ahmad at Merjanpora, Eidgah, PS Safakadal in Srinagar. The injured was shifted to SMHS hospital where he was declared dead. Case registered, investigation going on: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) December 22, 2021
आतंकवादियों ने दूसरा हमला अनंतनाग जिले में एक पुलिस के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला किया। आतंकियों ने पुलिस कर्मी ASI मोहम्मद अशरफ पर अंधाधुंध फायरिंग करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अनंतनाग ज़िले के पीएस बिजबेहरा के एक पुलिस कर्मी ASI मोहम्मद अशरफ को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनको इलाज के लिए श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान ASI मोहम्मद अशरफ ने दम तोड़ दिया है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “अल्लाह मरहूम को मगफिरत फरमाये अमीन। मैं इन दो हमलों की निंदा करता हूं और आज अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं भेजता हूँ।”
बता दें कि हाल के दिनों में आतंकी हमलों में वृद्धि देखी गई है। आंतकी टारगेट किलिंग के तहत आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले आतंकियों ने कश्मीर में प्रवासी लोगों को निशाना बना शुरू कर दिया था। जिसमें कई प्रवासी मजदूरों की जान चली गई थी।