सूरत के पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि सूरत क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दीपक सालुंके पाकिस्तान की ISI के साथ संपर्क में है। इसने कोरोना के बाद ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का काम शुरू किया था जिसके बाद एक व्यक्ति ने इसको पाकिस्तानी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलने के लिए कहा था।
पुलिस आयुक्त ने आगे बताया कि थोड़े समय बाद व्हाट्सएप से ही यह पाकिस्तानी ISI एजेंट हमीद के साथ संपर्क में आया। हामीद द्वारा भारतीय सेना के बारे में जानकारी मांगे जाने पर यह जानकारी देने के लिए मान गया। पुलिस व्हाट्सएप की जांच कर रही है। इसके क्रिप्टो खाते में करीब 75,000 रुपए हैं।
उन्होंने कहा कि इसने बताया है कि इसने यूट्यूब और गूगल से वीडियो और तस्वीरों की जानकारी साझा की थी लेकिन हम इसको 100% सच नहीं मान सकते। अभी हमारे पास जानकारी नहीं है कि यह कभी सेना के इलाके में गया था की नहीं लेकिन इसकी जांच की जाएगी।
इसने बताया है कि इसने यूट्यूब और गूगल से वीडियो और तस्वीरों की जानकारी साझा की थी लेकिन हम इसको 100% सच नहीं मान सकते। अभी हमारे पास जानकारी नहीं है कि यह कभी सेना के इलाके में गया था की नहीं लेकिन इसकी जांच की जाएगी: पुलिस आयुक्त अजय तोमर, सूरत (13.12) (3/3) pic.twitter.com/g1WlerMCY1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2022