सड़क हादसे रोकने की मंशा को लेकर पुलिस अधीक्षक वाहन चेकिंग के लिए खुद सड़क पर आ गए। एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कराई और चालान काटकर जुर्माना भी वसूला, जिससे खलबली मची रही। हाईवे पर बाइक में पांच लोगों का परिवार सवार होकर गुजर रहा था। बाइक पर पति-पत्नी और तीन बच्चे बैठे थे, जिन्हें एसपी ने रोक लिया। बाइक का चालान कटवाया और हिदायत भी दी। हादसे को लेकर भी चेतावनी दी गई।
बरेली में छात्रा को धमकी: मुझसे शादी करो वरना फोटो वायरल कर दूंगा
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निर्देश पर जिले भर में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी और समस्त थाना प्रभारी वाहन चेकिंग करा रहे हैं। साथ ही क्षेत्र के अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर है। शहर में भी वाहन चेकिंग के जरिए संदिग्ध लोगों की तलाश जारी है। इसी क्रम में शनिवार को भी पुलिस एक्शन में आ गई।
बरेली कांड: लड़की बोली-बालिग हूं, बोली में मेडिकल क्यों कराऊं
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम भी सड़क पर आ गए और अपने सामने ही चेकिंग कराई। नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अधिक आवागमन वाले माल गोदाम तिराहे समेत कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गई। दोपहिया व चार पहिया वाहनों की भी सघन चैकिंग की गयी। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।