यूपी के जनपद शाहजहांपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव एक विद्यालय के छात्राओं से यौन शोषण करने वाले आरोपी कंप्यूटर अनुदेशक, प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।
छात्राओं से यौन शोषण जैसी घिनौनी करतूत में स्कूल की अन्य टीचर साजिया के साथ देने की बात सामने आई है। कंप्यूटर अनुदेशक की फिलहाल सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसके अलावा विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल और सहायक अध्यापिका शाजिया को निलंबित कर दिया है। यह मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया गया है
यूपी के जनपद शाहजहांपुर के ददरौल विकासखंड के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 12 छात्राओं के यौन शोषण का मामला 13 मई को सामने आया था जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने विद्यालय आकर काफी हंगामा किया ।
बता दें कि यौन शोषण करने वाले आरोपी शिक्षक कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली की संविदा सेवाएं समाप्त करते हुए बीते सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया इसके अलावा तथ्यों के छिपाने और समय से उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना न देने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापिका को पहले ही निलंबित कर दिया गया है।
प्रकरण की छानबीन के दौरान विद्यालय के शौचालय से आपत्तिजनक चीजें बरामद होने की भी सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि गुस्साए अभिभावकों ने कंप्यूटर अनुदेशक की जमकर पिटाई भी की थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को कंट्रोल कर लिया था।
विद्यालय में यौन शोषण के मामले में ग्राम प्रधान लालता प्रसाद ने शहर के खलीलगर्वी के रहने वाले कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली, प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और सहायक अध्यापक शाजिया के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई।